खुद नहीं पढ़ीं हजारों को बनाया शिक्षक… तुलसी ने गांवों में जलाए शिक्षा के दीप

Tulasi Munda Birthday: तुलसी मुंडा का आज जन्‍मदिन है। उन्‍होंने देश में 20 हजार से ज्‍यादा बच्‍चों को शिक्षित किया। पद्म श्री से सम्मानित तुलसी को प्‍यार से बच्‍चे तुलसी आपा भी बोलते हैं। उनकी जिंदगी साहस, समर्पण और संघर्ष का जीवंत उदाहरण है.

खुद नहीं पढ़ीं हजारों को बनाया शिक्षक… तुलसी ने गांवों में जलाए शिक्षा के दीप