धान-गेहूं छोड़ अपनाएं 90 दिनों वाला ग्रीन गोल्ड मॉडल! सीजन में लाखों की कमाई जानें सक्सेस फॉर्मूला

Business Idea: अगर आप कम समय में खेती से मोटा मुनाफा कमाना चाहते हैं, तो फूलगोभी की उन्नत खेती एक बेहतरीन विकल्प है. अररिया के सफल किसानों के अनुभव के अनुसार, यह मॉडल कम जोखिम और उच्च रिटर्न वाला है. यह फसल मात्र 70 से 90 दिनों में तैयार हो जाती है, जिससे साल में कई चक्र संभव हैं. 3 एकड़ जमीन पर खेती करके सीजन में ₹3.5 लाख तक की शुद्ध कमाई की जा सकती है. सीजन और मांग के अनुसार फूलगोभी ₹30 से ₹80 प्रति किलो तक बिकती है. केवल एक फसल पर निर्भर न रहें. फूलगोभी के साथ लाल साग, टमाटर और खीरा जैसी मांग वाली सब्जियां उगाएं.

धान-गेहूं छोड़ अपनाएं 90 दिनों वाला ग्रीन गोल्ड मॉडल! सीजन में लाखों की कमाई जानें सक्सेस फॉर्मूला