Delhi: महंगाई का असर धार्मिक आयोजनों पर भी दिल्ली में रामलीला मंचन करना अब सात गुना महंगा हुआ
Delhi: महंगाई का असर धार्मिक आयोजनों पर भी दिल्ली में रामलीला मंचन करना अब सात गुना महंगा हुआ
दिल्ली में डीडीए (DDA) के मैदानों में रामलीला (Ramlila) मंचन सहित अन्य धार्मिक कार्य (Religious Work) करना अब महंगा (Expensive) हो गया है. दिल्ली में रामलीला मंचन समितियों ने इस बार डीडीए पर मैदान बुक करने का शुल्क बढ़ाने का आरोप लगाया है. डीडीए ने इस बार मैदानों की बुकिंग के दौरान ली जाने वाली सिक्योरिटी राशि करीब सात गुना बढ़ा दी है.
नई दिल्ली. दिल्ली में डीडीए (DDA) के मैदानों में रामलीला (Ramlila) मंचन सहित अन्य धार्मिक कार्य (Religious Work) करना अब महंगा (Expensive) हो गया है. दिल्ली में रामलीला मंचन समितियों ने इस बार डीडीए पर मैदान बुक करने का शुल्क बढ़ाने का आरोप लगाया है. डीडीए ने इस बार मैदानों की बुकिंग के दौरान ली जाने वाली सिक्योरिटी राशि करीब सात गुना बढ़ा दी है. ऐसे में इस बार रामलीला मंचन समितियों को तकरीबन 20 लाख रुपये तक डीडीए के पास जमा कराने होंगे. इसको लेकर रामलीला मंचन समितियों का कहना है कि अगर डीडीए ने बढ़ा शुल्क वापस नहीं लिया तो आंदोलन शुरू करेंगे.
आपको बता दें पहले ही डीडीए पार्क के आकार और सुविधा के आधार पर 2 से 3 लाख रुपये राशि लिया करती थी, लेकिन डीडीए ने इस बार रामलीला मंचन समितियों सहित अन्य धार्मिक कार्यों के लिए इस राशि में बढ़ोतरी कर दी है. डीडीए के इस फैसले का अब विरोध शुरू हो गया है.
डीडीए के इस फैसले का अब विरोध शुरू हो गया है. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
दिल्ली में रामलीला मंचन करना हुआ महंगा
बीजेपी ने डीडीए से इस फैसले को वापस लेने की मांग की है. बीजेपी का कहना है कि पार्टी दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना को इस बारे में पत्र लिखा है. पार्टी को उम्मीद है कि बहुत जल्द ही रामलीला आयोजन के लिए भूमि आवंटन की बढ़ाई गई सिक्योरिटी राशि को वापस ले लिया जाएगा.
जानें डीडीए की शर्तों के बारे में
आपको बता दें डीडीए ने इस बार कई तरह की अव्यवहारिक शर्तें जैसे मैदान में खाना नहीं पकाने, किसी भी तरह का नुकसान या नहीं जैसे शर्तों को भी जोड़ा है. बीजेपी ने पत्र में उपराज्यपाल से अपील की गई है कि दिल्ली विकास प्राधिकरण के कई अव्यावहारिक शर्तो को भी हटवाया जाए.
रामलीला मंचन समितियों का कहना है कि वह चंदा करके रामलीला मंचन कराते हैं. (file photo)
ये भी पढ़ें: Ghaziabad News: उद्योग लगाने के नाम पर गाजियाबाद में जमीन ली, अब लटक रही है निलंबन की तलवार
रामलीला मंचन समितियों का कहना है कि वह चंदा करके रामलीला मंचन कराते हैं. डीडीए रामलीला मंचन के बाद कई तरह की गलती बताकर रामलीला कमेटियों की सिक्योरिटी राशि जब्त कर लेती है. ऐसे में डीडीए ने आयोजन के दौरान खाना नहीं पकाने और कूड़े कचरे के लिए प्लांट लगाने की शर्त लगाई हैं, जो अव्यवहारिक है. डीडीए की इस शर्त का सभी रामलीला मंचनों के द्वारा विरोध किया जा रहा है. 11 दिन मैदान का उपयोग करने पर इतनी शर्तें लागू करना ठीक नहीं है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: DDA, Delhi-NCR News, LG, Ramlila, Ramlila StagedFIRST PUBLISHED : July 28, 2022, 14:00 IST