इंदिरा से लेकर मनमोहन तकअब पीएम मोदीJNU में कब-कब हुआ प्रधानमंत्रियों का विरोध

JNU Slogan controversy, JNU History: देश की चुनिंदा यूनिवर्सिटी में से एक जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) एक बार फ‍िर विवादों में है.इस बार यहां के एक कार्यक्रम में पीएम और गृह मंत्री के खिलाफ आपत्तिजनक नारे लगे हैं. सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल होने के बाद हंगामा मच गया, लेकिन यह पहली दफा नही है जब जेएनयू ने किसी पीएम का विरोध किया हो या उसके खिलाफ नारेबाजी की हो बल्कि इससे पहले इंदिरा गांधी से लेकर मनमोहन सिंह तक जेएनयू में विरोध होता आया है...

इंदिरा से लेकर मनमोहन तकअब पीएम मोदीJNU में कब-कब हुआ प्रधानमंत्रियों का विरोध