क्या औवैसी से लालू यादव और तेजस्वी यादव को फंसा दिया RJD का असमंजस समझिये
Bihar Politics: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले असदुद्दीन ओवैसी की AIMIM ने लालू प्रसाद यादव को पत्र लिखकर महागठबंधन में शामिल होने का प्रस्ताव दिया था. लेकिन महागठबंधन की ओर से इस पर न तो ना हुई और न ही हां हुई है. ऐसा लगता है कि महागठबंधन, खास तौर पर आरजेडी को ओवैसी के इस ऑफर ने सियासी जाल में फंसा दिया है. आइये इस सियासी दांवपेच को समझते हैं.
