दिल्ली: जंतर-मंतर पर कल किसान संगठनों का प्रदर्शन का ऐलान दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर पर बढ़ाई गई सुरक्षा

Farmer Protest: दिल्ली के जंतर-मंतर पर किसान संगठनों ने सोमवार को प्रदर्शन करने का ऐलान किया है, जिसे देखते हुए दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है. दिल्ली-हरियाणा टिकरी बॉर्डर पर पुलिस ने बैरिकेड्स लगा दिए गए हैं. दरअस इस प्रदर्शन में शामिल होने के लिए किसान दिल्ली पहुंचना शुरू कर देंगे.

दिल्ली: जंतर-मंतर पर कल किसान संगठनों का प्रदर्शन का ऐलान दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर पर बढ़ाई गई सुरक्षा
नई दिल्ली: किसान संगठनों के जंतर-मंतर पर प्रदर्शन से पहले दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है. दिल्ली-हरियाणा टिकरी बॉर्डर पर पुलिस ने बैरिकेड्स लगा दिए हैं. दरअसल सोमवार को किसानों ने यहां प्रदर्शन का ऐलान किया है, जिसके लिए वे कल राष्ट्रीय राजधानी पहुंचना शुरू कर देंगे. इससे पहले संयुक्त किसान मोर्चा ने 18 अगस्त से यूपी के लखीमपुर-खीरी मामले को लेकर 75 घंटे का धरना-प्रदर्शन शुरू किया है जिसमें उन्होंने अपनी लंबित मांगों को पूर्ण करने की मांग की है. 40 किसान समूह के इस संगठन ने प्राथमिक तौर पर न्यूनतम समर्थन मूल्य को लागू करने की मांग की है. 31 जुलाई को केंद्र सरकार के वादाखिलाफी के विरोध में पंजाब में किसानों ने अमृतसर, भटिंडा, अंबाला, पंचकुला और कैथल में रेलवे ट्रैक को जाम करके विरोध प्रदर्शन किया था. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Delhi police, Farmer ProtestFIRST PUBLISHED : August 21, 2022, 15:35 IST