Rajasthan: लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम से धमकी देकर मांगी 5 लाख की रंगदारी 2 आरोपी दबोचे

बाड़मेर में लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम से मांगी रंगदारी: राजस्थान के बाड़मेर जिले में कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग (Lawrence Bishnoi Gang) के नाम से एक व्यक्ति से पांच लाख रुपये की रंगदारी (Extortion) मांगने का मामला सामने आया है. बाड़मेर की धोरीमन्ना पुलिस ने इस मामले में राजस्थान और उत्तर प्रदेश से 2 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पढ़ें ताजा अपडेट.

Rajasthan: लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम से धमकी देकर मांगी 5 लाख की रंगदारी 2 आरोपी दबोचे
बाड़मेर. लॉरेंस बिश्नोई गैंग (Lawrence Bishnoi Gang) के नाम से अब बदमाशों की कई गैंग सक्रिय हो गई हैं. ऐसी ही एक गैंग का बाड़मेर की धोरीमन्ना पुलिस ने खुलासा किया है. यह गैंग यूपी के बदमाशों से मिलकर लोगों को धमकाती है और उनसे रंगदारी (Extortion) वसूलने का प्रयास करती है. इस गैंग ने धौरीमन्ना इलाके में एक व्यक्ति से पांच लाख रुपये की फिरौती मांगी. पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुये गैंग के सरगना और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया है. सरगना को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है जबकि उसके साथी को जेल जेल भिजवा दिया गया है. वहीं इनके साथ ही एक नाबालिग को भी निरुद्ध किया गया है. वह भी इस गैंग का अहम किरदार बताया जा रहा है. पुलिस के अनुसार जोधपुर जिले के भोपालगढ़ थाना इलाके के धोरू गांव निवासी रामनारायण और बाल अपचारी इस गैंग के मुख्य सरगना हैं. ये अपने सहयोगियों के साथ यूपी के बदमाशों को स्थानीय लोगों के मोबाइल नंबर देकर उन्हीं के जरिये धमकी दिलवाते हैं. इस गैंग ने हाल ही में धोरीमन्ना के दुर्गालाल जाट को भी धमकी दी थी. इस दुर्गाराम जाट ने पुलिस में मामला दर्ज करवाया था. परिवार को मारने की दी थी धमकी दुर्गाराम ने अपनी रिपोर्ट में उसने बताया कि अज्ञात व्यक्ति ने वॉट्सऐप कॉल कर अपने आप को लॉरेंस विश्नोई गैंग का गुर्गो बताया. उसने उसके परिवार को जान से मारने की धमकी देकर 5 लाख रुपये की फिरौती मांगी. आरोपी ने कहा कि अगर फिरौती नहीं दी तो उसके कोटा में रहने वाले बेटे तथा पत्नी और चंडीगढ़ में रहने वाले उसके दूसरे बेटे को जान से मार देगा. इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर उसकी जांच शुरू की. जांच में सामने आया गैंग से 26 लोग जुड़े हुए हैं जांच के दौरान पुलिस मामले की कड़ी से कड़ी जोड़ते हुये उत्तरप्रदेश के सुल्तानपुर निवासी संदीप के मोबाइल को ट्रेस करते हुये उस तक पहुंच गई. पुलिस ने संदीप से पूछताछ की तो उसने धमकी देना कबूल कर लिया. संदीप से पूछताछ में खुलासा होने के बाद पुलिलस ने एक अन्य आरोपी रामनारायण को हिरासत में और बाल अपचारी को निरुद्ध कर पूछताछ उससे की. पूछताछ में सामने आया कि इस गैंग में 26 लोग जुड़े हुए हैं. पुलिस ने गैंग के सरगना को 22 अगस्त तक लिया रिमांड पर मामले का खुलासा होने के बाद पुलिस ने रामनारायण को भी गिरफ्तार कर लिया. बाद में संदीप और रामनारायण को कोर्ट में पेश किया. वहां से संदीप को जेल भेज दिया गया. उसके साथी रामनारायण को 22 अगस्त तक रिमांड पर लिया गया है. बाल अपचारी को भी किशोर गृह में भिजवा दिया गया है. जांच अधिकारी दुर्गाराम के मुताबिक बाड़मेर से 2 हजार किमी दूर उत्तरप्रदेश से संदीप को गिरफ्तार करने के बाद मामले की कड़ी से कड़ी जुड़ती गई. जांच में आगे और भी कई मामलों का खुलासा हो सकता है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Barmer news, Crime News, Lawrence Bishnoi, Rajasthan newsFIRST PUBLISHED : August 21, 2022, 15:16 IST