HBD Sunil Shetty : जिस होटल में पिता परोसते थे खाना हीरो बनते ही खरीद लिया
Sunil Shetty Business : बॉलीवुड में 100 से भी ज्यादा फिल्में कर चुके सुनील शेट्टी आज 125 करोड़ रुपये की नेट वर्थ के मालिक हैं. उनके पिता एक समय मुंबई के एक रेस्तरां में काम करते थे. बाद में सुनील शेट्टी ने सफलता मिलने के बाद उसी रेस्तरां को खरीद लिया.
