आसान नहीं है ADG बनना अमिताभ यश ने इतने सालों तक की मेहनत अब इतनी है सैलेरी
आसान नहीं है ADG बनना अमिताभ यश ने इतने सालों तक की मेहनत अब इतनी है सैलेरी
IPS Story, IPS Amitabh Yash Story: बहराइच हिंसा के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस के आईपीएस अधिकारी अमिताभ यश (IPS Amitabh Yash) एक बार फिर चर्चा में हैं. अमिताभ यश इनदिनों उत्तर प्रदेश के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर (ADG) के पद पर कार्यरत हैं. आइए जानते हैं कि कोई भी आईपीएस (IPS) कितने साल की मेहनत के बाद एडीजी बनता है...
IPS Story, IPS Amitabh Yash Story: उत्तर प्रदेश में मूर्ति विसर्जन के दौरान हुई हिंसा सुर्खियों में है. इस दौरान यूपी पुलिस के एडीजी अमिताभ यश को हाथ में पिस्टल लेकर दंगाइयों को खदेड़ते देखा गया. इसी बीच खबर आई कि दंगा के आरोपियों का एनकाउंटर किया गया, जिसमें उनके पैरों में गोलियां लगी हैं. एडीजी अमिताभ यश की अगुवाई में वहां हालात पर नजर रखी जा रही है. ऐसे में आइए आपको बताते हैं कि कितने साल की नौकरी करने के बाद किसी भी भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों को एडीजी की पोस्ट मिलती है और उन्हें कितनी सैलरी मिलती है?
क्या ADG की होती है सीधी भर्ती?
भारतीय पुलिस सेवा में एडीजी की पोस्ट पर सीधी कोई भर्ती नहीं होती. भारतीय पुलिस सेवा में चयनित होने वाले आईपीएस अधिकारी ही पुलिस सेवा में रहते हुए प्रमोशन पाकर एडीजी की पोस्ट तक पहुंचते हैं. एडीजी का फुलफॉर्म होता है- एडिशनल डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (ADG).
22 साल के अनुभव पर मिलती है पोस्ट
यूपीएससी परीक्षा में आईपीएस के लिए चयनित होने के बाद उम्मीदवारों को एक साल की ट्रेनिंग के बाद उन्हें कैडर अलॉट करके अलग-अलग जगहों पर भेजा जाता है. इस दौरान एक साल तक उनकी ग्राउंड ट्रेनिंग होती है. सबसे पहले किसी उम्मीदवार को डिप्टी सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस (Dy.SP) बनाया जाता है. इस पद पर पांच साल काम करने के बाद उसे सीनियर स्केल में प्रमोट किया जाता है और उसे असिस्टेंट सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस (ASP) का पद मिलता है. दस साल का अनुभव होने पर वह जूनियर एडमिनिस्ट्रेटिव ग्रेड के तहत प्रमोशन पाकर सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस (SP) के पद पर पहुंचता है. पुलिस विभाग में 13 साल का अनुभव हो जाने पर एसपी का प्रमोशन सीनियर सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस (SSP) के पद पर होता है. इसी तरह 15 साल के अनुभव पर आईपीएस अधिकारी को सुपर टाइम स्केल के तहत डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (DIG) के पद पर प्रमोशन मिलता है. पुलिस विभाग में 19 साल का अनुभव होने पर उसे इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (IG) का पद मिलता है. इसी तरह 22 साल के अनुभव के बाद एबव सुपर टाइम स्केल (Above Super time scale) के तहत एडिशनल डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (ADG) का पद मिलता है.
किसे मिलती है कितनी सैलरी
किसी भी आईपीएस अधिकारी को ट्रेनिंग के बाद नियुक्ति के समय जूनियर स्केल पर 56,100 रुपये महीने की सैलरी मिलती है. इसके बाद सीनियर टाइम स्केल लगने पर उनकी सैलरी 67,700 रुपये हो जाती है. जब वह एसएसपी रैंक यानी जूनियर एडमिनिस्ट्रेटिव ग्रेड पर पहुंचते हैं, तो उनकी सैलरी 78,800 रुपये हो जाती है. सेलेक्शन ग्रेड यानी डीआईजी के स्तर पर आने पर 1,18,500 रुपये की सैलरी मिलती है. एबव सुपर टाइम स्केल यानी आईजी बनने पर 1,44,200 रुपये की सैलरी मिलती है. इसके बाद एडीजी के पद पर पहुंचने के बाद किसी भी आईपीएस अधिकारी को 67,000-79,000 का पे स्केल मिलता है, जिसके तहत उनकी मासिक सैलरी 2,05,400 रुपये होती है.
IPS Story: हाथ में पिस्टल लेकर सड़कों पर उतरने वाला आईपीएस कौन है? थाने में बैठकर करते थे पढ़ाई!
अमिताभ यश कितने साल बाद बने एडीजी
मूल रूप से बिहार के भोजपुर के रहने वाले अमिताभ यश भारतीय पुलिस सेवा (IPS) में 1996 में पुलिस अधिकारी बने थे. यूपीएससी परीक्षा (UPSC Exam) में उनका चयन वर्ष 1995 में हुआ था. सेलेक्शन के एक साल बाद वह 1996 बैच के आईपीएस (IPS) बने. यूपी पुलिस की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक अमिताभ यश को 4 सितंबर 1998 को कंफर्म किया गया. अमिताभ यश को सबसे पहले उत्तर प्रदेश के संत कबीरनगर का पुलिस अधीक्षक बनाया गया था, उसके बाद वह अलग-अलग यूपी के कई जिलों में काम करते रहे. वर्ष 2007 में उन्हें एसटीएफ का एसएसपी बनाया गया था. 2017 में उन्हें प्रमोशन मिला और वह एसटीएफ (STF) के आईजी (IG) बने. जनवरी 2021 में वह एसटीएफ के एडीजी बनाए गए. इस तरह 25 साल के अनुभव के बाद उन्हें एडीजी का पद मिला. जनवरी 2024 में उन्हें उत्तर प्रदेश के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर का भी प्रभार दिया गया. इन दिनों वह बहराइच हिंसा के आरोपियों की धरपकड़ में जुटे हैं. वह पिछले दिनों सड़क पर पिस्टल लेकर खुद दंगाइयों से निपटते दिखे.
UPPSC PCS 2024: DSP, SDM बनने के लिए लाखों की लाइन, 220 पदों के लिए 5 लाख आवेदन, एक पद पर कितने दावेदार?
Tags: Amitabh Yash, IPS Officer, IPS officers, UP police, UP STF, UP STF encounter, UPSC, Upsc exam, UPSC Exams, Upsc result, UPSC results, Upsc topperFIRST PUBLISHED : October 18, 2024, 12:36 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed