तमिलनाडु: नीलगिरि के विभिन्न जगहों पर फोन से मिली बम विस्फोट की धमकी जिले में सुरक्षा व्ययवस्था बढ़ायी गई
तमिलनाडु: नीलगिरि के विभिन्न जगहों पर फोन से मिली बम विस्फोट की धमकी जिले में सुरक्षा व्ययवस्था बढ़ायी गई
पुलिस ने बताया कि जिलाधिकारी एस. पी. अमृत को मंगलवार रात करीब 11 बजे धमकी भरा फोन आया था. पुलिस सूत्रों के मुताबिक जांच के दौरान पता चला कि फोन मदुरै से किया गया था. स्थानीय पुलिस द्वारा फोन के मालिक से पूछताछ करने पर पता चला कि उसका फोन तीन दिन पहले खो गया था.
हाइलाइट्सजिलाधिकारी एस. पी. अमृत को मंगलवार रात करीब 11 बजे धमकी भरा फोन आया था.धमकी भरा फोन मदुरै से किया गया था. प्रारंभिक जांच में फोन के मालिक ने बताया कि तीन दिन पहले हीं उसका फोन चोरी हो गया था.
उधगमंडलम (तमिलनाडु). जिलाधिकारी को विभिन्न स्थानों पर बम विस्फोट की धमकी वाली कॉल आने के बाद नीलगिरि जिले में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि जिलाधिकारी एस. पी. अमृत को मंगलवार रात करीब 11 बजे धमकी भरा फोन आया था. पुलिस सूत्रों के मुताबिक जांच के दौरान पता चला कि फोन मदुरै से किया गया था. स्थानीय पुलिस द्वारा फोन के मालिक से पूछताछ करने पर पता चला कि उसका फोन तीन दिन पहले खो गया था.
इस बीच, पुलिस ने कहा कि केरल और कर्नाटक की सीमाओं पर भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है. कलेक्ट्रेट, राज्यपाल बंगले और यहां की ऐतिहासिक व पुरानी इमारतों के पास सशस्त्रकर्मी तैनात किए गए हैं.
पुलिस ने बताया कि सुरक्षाकर्मियों ने स्वान दस्ते और बम निरोधक दस्ते की मदद से तलाशी ली है, लेकिन अभी तक कुछ नहीं मिला है. पुलिस ने बताया कि तलाशी अभियान को और तेज़ करने के लिए कोयंबटूर और इरोड जिलों से अतिरिक्त बल बुलाये गए हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Bomb Blast, Police, Tamilnadu newsFIRST PUBLISHED : July 27, 2022, 20:59 IST