अगस्‍त से शुरू होगा दिल्‍ली मेट्रो का चौथा फेज 65 किमी में होंगे 42 स्‍टेशन

Delhi Metro : राजधानी के करीब 3 करोड़ लोगों की लाइफ लाइन बन चुकी मेट्रो जल्‍द ही एक और तोहफा देने वाली है. डीएमआरसी ने जुलाई अथवा अगस्‍त से अपना चौथा फेज भी शुरू करने की तैयारी कर ली है. माना जा रहा है कि 65 किलोमीटर के इस रूट पर पहली मेट्रो अगले 2 महीने में दौड़नी शुरू हो जाएगी.

अगस्‍त से शुरू होगा दिल्‍ली मेट्रो का चौथा फेज 65 किमी में होंगे 42 स्‍टेशन
हाइलाइट्स DMRC 4 फेज को शुरू करने के लिए तेजी से काम कर रहा है. इस फेज में कुल 65.1 किलोमीटर लंबा ट्रैक बनाया जाएगा. 45 स्‍टेशन वाला यह पूरा फेज जून, 2026 तक तैयार हो जाएगा. नई दिल्‍ली. दिल्‍ली वासियों को जल्‍द एक और खुशखबरी मिलने वाली है. राजधानी के करीब 3 करोड़ लोगों की लाइफ लाइन बन चुकी मेट्रो का चौथा फेज भी जल्‍द शुरू होने वाला है. दिल्‍ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) 4 फेज को शुरू करने के लिए तेजी से काम कर रहा है. इस फेज में कुल 65.1 किलोमीटर लंबा ट्रैक बनाया जाएगा, जिस पर 45 स्‍टेशन बनेंगे. पूरा फेज जून, 2026 तक तैयार हो जाएगा. यानी अगले 2 साल में इस रूट पर सभी 45 स्‍टेशन का निर्माण पूरा कर लिया जाएगा. दिल्‍ली मेट्रो के चौथे फेज के तहत पहले सेग्‍मेंट की शुरुआत अगले महीने जुलाई या अगस्‍त में हो सकती है. नए सेग्‍मेंट की पहली मेट्रो भी दो महीने के भीतर चलनी शुरू हो जाएगी. करीब 3 किलोमीटर का यह ट्रैक पूरी तरह अंडरग्राउंड होगा. 4 फेज को पूरी तरह कॉमर्शियल जिलों को रिहायशी इलाकों से जोड़ने के लिए बनाया जा रहा है. ये भी पढ़ें – रसोई में घुसी महंगाई, अब महंगी होगी दाल फ्राई, बढ़ गया पूड़ी-पराठा बनाने का खर्च, सलाद का भी बिगड़ा जायका 3 खंड में बनेगा चौथा फेज डीएमआरसी ने चौथे फेज को मार्च, 2026 तक तैयार करने का लक्ष्‍य रखा है. इसे कुल मिलाकर 3 खंड में बनाया जाएगा. पहला खंड 12.5 किलोमीटर का होगा जो मजलिस पार्क से मौजपुर तक जाएगा. दूसरा खंड एयरोसिटी से तुगलकाबाद तक 23.6 किलोमीटर का बनेगा. तीसरा भाग जनकपुरी वेस्‍ट से आरके आश्रम तक बनेगा, जो 28.9 किलोमीटर लंबा होगा. कहां-कहां बढ़ जाएगी कनेक्टिविटी दिल्‍ली मेट्रो का चौथा फेज पूरा होने के बाद शहर में कनेक्टिविटी और बढ़ जाएगी. इसका निर्माण पूरी तरह पूरा होने के बाद दिल्‍ली के प्रमुख शहरों और ऐतिहासि‍क स्‍थलों तक जाना आसान हो जाएगा. रोहिणी, पीतमुरा, नॉर्थ रोहिणी कैम्‍पस, प्रशांत विहार और दिल्‍ली हाट तक जाने की कनेक्टिविटी मेट्रो से आसान हो जाएगी. किस इलाके में दौड़ेगी पहली मेट्रो मेट्रो का चौथा फेज वैसे तो जनकपुरी वेस्‍ट से आरके आश्रम के बीच बनाया जा रहा, लेकिन जुलाई-अगस्‍त से पहली मेट्रो 3 किलोमीटर तक ही दौड़ाई जाएगी. यह मेट्रो जनकपुरी वेस्‍ट से कृष्‍णा पार्क एक्‍सटेंशन के बीच चलाई जाएगी. जनकपुरी वेस्‍ट का स्‍टेशन जहां ऊपर बना है, वहीं कृष्‍णा पार्क का स्‍टेशन अंडरग्राउंड बना है. चौथे फेज में 2 और कॉरिडोर बनेंगे डीएमआरसी ने 65 किलोमीटर का चौथा फेज बनाने के साथ 2.5 लाख रोजाना पैसेंजर्स के लिए 2 कॉरिडोर बनाने की भी मंजूरी ले ली है. यह कॉरिडोर लाजपत नगर से साकेत जी ब्‍लॉक तक और इंदरलोक से इंद्रप्रस्‍थ तक बनाए जाएंगे. करीब 8,399 रुपये से बनने वाले इस कॉरिडोर को 2028 तक पूरा करने का लक्ष्‍य है और इसका फायदा साउथ, सेंट्रल और ईस्‍ट दिल्‍ली को भी मिलेगा. Tags: Business news, Delhi Metro, Delhi Metro News, Metro projectFIRST PUBLISHED : June 11, 2024, 17:35 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed