कहीं बांस का कमाल तो कहीं चोल राजवंश की झलक भारत के ये हैं 5 यूनिक एयरपोर्ट

India 5 Unique Airport: भारत सांस्‍कृतिक रूप से समृद्ध राष्‍ट्र है. यहां एक साथ कई संस्‍कृतियां साथ-साथ सदियों से चली आ रही हैं. दक्षिण भारत से लेकर उत्‍तर, पश्चिम और पूर्वी भारत के स्‍थापत्‍य कला में वहां की स्‍थानीय संस्‍कृति और सभ्‍यता की झलक देखने को मिलती है. नवी मुंबई एयरपोर्ट से लेकर लोकप्रिय गोपीनाथ बारदोलोई अन्तरराष्ट्रीय हवाई अड्डा तक के निर्माण में स्‍थापत्‍य कला की मिसाल को देखा जा सकता है. निर्माण शैली और आधुनिकता के मामले में ये एयरपोर्ट अपने आप में बेजोड़ और यूनिक हैं.

कहीं बांस का कमाल तो कहीं चोल राजवंश की झलक भारत के ये हैं 5 यूनिक एयरपोर्ट