जम्मू-कश्मीर: अरनिया सेक्टर में घुसपैठ की बड़ी साजिश नाकाम बीएसएफ ने पाकिस्तानी नागरिक को पकड़ा

infiltration bid foiled by BSF in Arnia RS Pura: सुरक्षा बलों की मुस्तैदी से अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास आरएस पुरा में एक पाकिस्तानी नागरिक को पकड़ा गया है. वह घुसपैठ की कोशिश कर रहा है. पकड़े गए पाकिस्तानी घुसपैठिए को बीएसएफ ने जम्मू-कश्मीर पुलिस के हवाले कर दिया है.

जम्मू-कश्मीर: अरनिया सेक्टर में घुसपैठ की बड़ी साजिश नाकाम बीएसएफ ने पाकिस्तानी नागरिक को पकड़ा
हाइलाइट्सअंतरराष्ट्रीय सीमा के पास आरएसपुरा में घुसपैठ की कोशिश कर रहा था पाकिस्तानी नागरिक बीएसएफ ने पाकिस्तानी नागरिक को पुलिस के हवाले कर दिया हैखुफिया एजेंसियां पूछताछ कर रही है नई दिल्ली. पिछले कुछ दिनों से जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान की नापाक साजिशें बढ़ गई हैं. पाकिस्तान के नागरिक लगातार घुसपैठ की कोशिश कर रहे हैं लेकिन हर बार उसे मुंह की खानी पड़ रही है. इस बार आरएस पुरा के अरनिया सेक्टर में सुरक्षा बलों की मुस्तैदी के कारण एक बड़ी घुसपैठ की साजिश को नाकाम कर दिया गया है. दरअसल, 26 और 27 की दरमियानी रात एक पाकिस्तान नागरिक अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास हमारे देश में घुसपैठ की कोशिश कर रह था. समय रहते बीएसएफ के जवानों ने उसे दबोच लिया. बीएसएफ ने बताया कि पाकिस्तानी नागरिक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया गया है. बीएसएफ ने उस पाकिस्तानी नागरिक को अपनी गाड़ी में अरनिया पुलिस स्टेशन पहुंचा दिया. पुलिस थाने में घुसपैठिए से जम्मू-कश्मीर पुलिस के अधिकारी व अन्य एजेंसियों के अधिकारी पूछताछ करेंगे. इस मौके पर बीएसएफ के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Jammu kashmir, Kashmir, TerroristFIRST PUBLISHED : August 28, 2022, 08:19 IST