अपनों को ही लूट रहे ट्रंप! चीन से सस्ता माल बनवाकर वसूलते हैं 30 गुना दाम
China vs America : अमेरिका के टैरिफ वॉर के बीच चीन के सप्लायर्स ने सोशल मीडिया पर खुलासा किया है कि राष्ट्रपति ट्रंप भले ही कितना हल्ला मचा लें, लेकिन उनके ज्यादातर लग्जरी ब्रांड वाले उत्पाद चीन में ही बनाए जा रहे हैं. अमेरिकी कंपनियां सस्ते में सामान बनाकर अपने ही लोगों से कई गुना कीमत वसूलती हैं.
