समंदर में अब भारत की चलेगी सरकार ने कूड़ेदान में फेंका 67 साल पुराना कानून

Merchant Shipping Bill Pass: भारत अब समंदर के कारोबार में सिर्फ भागीदार नहीं, लीडर बनने की तैयारी में है. नए कानून से जहां कारोबारियों और जहाज मालिकों को सहूलियत मिलेगी, वहीं नाविकों के अधिकार भी मजबूत होंगे. उनके काम के घंटे तय होंगे. उन्‍हें इंश्‍योरेंस मिलेगा.

समंदर में अब भारत की चलेगी सरकार ने कूड़ेदान में फेंका 67 साल पुराना कानून