एक साल के बच्‍चे का भी लगेगा टिकट इस पर रेल मंत्रालय का जानें जवाब

रेलवे मंत्रालय के अनुसार पांच साल तक के बच्‍चे के ि‍लए अगर आप सीट बुक नहीं कर रहे हैं तो कोई किराया नहीं लगेगा. इस संबंध में वर्ष 2015 में सर्कुलर जारी हुआ था, जिसके अनुसार पांच से 12 साल का टिकट आधा लगेगा. लेकिन आप बच्‍चे के लिए सीट बुक करना चाह रहे हैं तो पूरा चार्ज देना होगा. इस सबंध में दो 2020 में जारी सर्कुलर के अनुसार पांच साल से छोटे बच्‍चे का टिकट भी कर सकते हैं.

एक साल के बच्‍चे का भी लगेगा टिकट इस पर रेल मंत्रालय का जानें जवाब
नई दिल्‍ली. भारतीय रेल (indian railway) में सफर के दौरान एक साल के बच्‍चे का टिकट (child ticket) लगेगा. इस तरह की खबर सोशल मीडिया में खूब वारयल हो रही है. खबर के आने के बाद ट्रेनों में सफर करने वाले यात्री भी सकते में आ गए. सोशल मीडिया में वारयल हो रही खबर पर भ्रम की स्थिति को देखते हुए रेल मंत्रालय (Railway Ministry) ने जवाब दिया. मंत्रालय के अनुसार इस तरह का कोई नया आदेश नहीं जारी हुआ है. रेलवे मंत्रालय के अनुसार पांच साल तक के बच्‍चे का कोई किराया नहीं लगेगा. इस संबंध में वर्ष 2015 में सर्कुलर जारी हुआ था, जिसमें कहा गया है कि पांच से 12 साल का टिकट आधा लगेगा. अगर आप बच्‍चे के लिए सीट बुक कराना चाहते हैं तो पूरा चार्ज देना होगा. सर्कुलर आने के बाद जिस पैरेंट्स को जरूरत होती थी, सीट बुक कराता था. अपनी सीट पर ले जाने का कोई किराया नहीं पड़ता था. पांच साल से कम बच्‍चे की सीट बुक करने का आदेश 2020 में जारी हुआ रेलवे मंत्रालय के अनुसार इसके बाद तमाम यात्रियों ने मांग की और सुझाव दिया कि अगर बच्‍चा पांच साल से कम है और उसे गोद में लेकर सफर नहीं करना चाह रहे हैं, इसलिए बच्‍चे की भी सीट बुक होनी चाहिए. जिससे वो सुविधाजनक सफर कर सकें. यात्रियों के सुझाव के बाद रेलवे ने 6 मार्च 2020 को एक और सर्कुलर जारी किया, जिसके पांच साल से कम बच्‍चे की भी सीट बुक करने का आदेश दे दिया गया. बुक की गयी सीट का किराया सामान्‍य यात्री के बराबर होगा. रेलवे मंत्रालय के अनुसार इसके बाद कोई नया आदेश नहीं आया है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Indian railway, Indian Railways, Passenger, TrainFIRST PUBLISHED : August 17, 2022, 13:36 IST