हल्द्वानी में भागवत का अब तक का सबसे बड़ा आयोजन हर रोज आ रहे हजारों श्रद्धालु

कुमाऊं के प्रवेश द्वार हल्द्वानी में इन दिनों भागवत हो रही है. यह शहर में भागवत का अब तक का सबसे बड़ा आयोजन है. इसमें हर रोज हजारों की संख्या में श्रद्धालु भागवत सुनने का रहे हैं.

हल्द्वानी में भागवत का अब तक का सबसे बड़ा आयोजन हर रोज आ रहे हजारों श्रद्धालु
रिपोर्ट: पवन सिंह कुंवर हल्द्वानी. उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल के प्रवेश द्वार हल्द्वानी में इन दिनों भागवत हो रही है. यह शहर में भागवत का अब तक का सबसे बड़ा आयोजन है, जो एमबी इंटर कॉलेज के मैदान में हो रहा है. हर रोज हजारों की संख्या में लोग भागवत सुनने आ रहे हैं. यह आयोजन हल्द्वानी शहर में ‘हरि शरणम जन’ (Hari Sharanam Jan Haldwani) संस्था की ओर से कराया गया है. भागवत के इस भव्य आयोजन की वजह से शहरवासियों में उत्साह देखने को मिल रहा है. मशहूर कथा वाचक मृदुल कृष्ण गोस्वामी भागवत सुना रहे हैं. ‘हरि शरणम जन’ संस्था के सदस्य रजत माहेश्वरी ने बताया कि हल्द्वानी में पहली बार इतने भव्य तौर पर भागवत का आयोजन किया गया है. शहर के लोग ही नहीं बल्कि दूरदराज से भी भक्त बढ़-चढ़कर भागवत सुनने के लिए आ रहे हैं, जिससे हमें और अच्छा लग रहा है. यहां पर चंदन लगाकर भक्तजनों का स्वागत किया जा रहा है. हर रोज दोपहर दो बजे से सायं करीब 6 बजे तक भागवत हो रही है. 19 नवंबर को इसका समापन होगा. हल्द्वानी निवासी जयंती देवी ने कहा कि हमको ऐसा सौभाग्य प्राप्त हुआ है कि हल्द्वानी में इतनी बड़ी भागवत का आयोजन हुआ और हम उससे सुनने आ रहे हैं. भागवत सुनकर मुझे बहुत अच्छा लग रहा है. मन को शांति मिल रही है. ऐसा लग रहा है कि हर वक्त बस भगवान का नाम ही जपती रहूं, इसलिए मैं रोज यहां भागवत सुनने आ रही हूं. श्रद्धालु योगेंद्र साहू ने कहा कि हम हरि शरणम जन को धन्यवाद करना चाहते हैं कि हल्द्वानी में उन्होंने इतनी बड़ी भागवत का आयोजन कराया. यह शहरवासियों के लिए खुशी की बात है. शहर में इतना बड़ा आयोजन मैंने पहली बार देखा है और यहां इतनी ज्यादा संख्या में लोग भागवत सुनने के लिए आ रहे हैं, जिसे देखकर और भी अच्छा लग रहा है. श्रद्धालु देवेंद्र सती ने बताया कि वह भवाली में कैंची धाम के पास रहते हैं. वह हल्द्वानी में हो रहे इस भव्य आयोजन को देखने-सुनने के लिए यहां आए हैं. उन्होंने कहा कि मुझे बहुत खुशी है कि हल्द्वानी में इतने बड़े स्तर पर भागवत कराई जा रही है और मैं इसका साक्षी बन रहा हूं. मैं’हरि शरणम जन’ संस्था को धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने इतने बड़े स्तर पर यह आयोजन कराया है. बताते चलें कि भागवत के समापन के बाद ‘हरि शरणम जन’ संस्था की ओर से 111 निर्धन कन्याओं का सामूहिक विवाह समारोह भी रखा गया है. 19 नवंबर को यह आयोजन किया जाएगा. लगभग सभी जोड़ों का पंजीकरण हो चुका है. संस्था की ओर से नवदंपतियों को घर का सामान आदि भी दिया जाएगा. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Haldwani newsFIRST PUBLISHED : November 16, 2022, 12:09 IST