उत्तराखंड की महिलाओं को गौरा शक्ति ऐप से मिला सुरक्षा कवच जानें कैसे मिलेगी मदद
उत्तराखंड की महिलाओं को गौरा शक्ति ऐप से मिला सुरक्षा कवच जानें कैसे मिलेगी मदद
Gaura Shakti App Uttarakhand: उत्तराखंड पुलिस विभाग ने सरकारी और गैर-सरकारी संस्थानों में कार्यरत महिलाओं की सुरक्षा के लिए गौरा शक्ति ऐप की शुरुआत की है. ऐप में पुलिस विभाग के अधिकारियों के नंबर भी उपलब्ध हैं, जहां से महिलाएं सीधे वरिष्ठ अधिकारियों से संपर्क कर सकती हैं.
रिपोर्ट- हिना आज़मी
देहरादून. उत्तराखंड में सरकारी और गैर-सरकारी संस्थानों में कार्यरत महिलाओं की सुरक्षा और पंजीकरण के लिए पुलिस विभाग ने गौरा शक्ति ऐप (Gaura Shakti App Uttarakhand) शुरू कर दी है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने ऐप का शुभारंभ किया. सीएम ने उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार को महिला सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए हैं.
अंकिता भंडारी हत्याकांड के बाद राज्य सरकार ने महिला सुरक्षा के लिए एक पहल की है. महिला सुरक्षा के मद्देनजर प्रदेश की कामकाजी महिलाओं के लिए गौरा शक्ति ऐप पर रजिस्ट्रेशन शुरू किया गया है. इस ऐप में कई तरह के फीचर्स दिए गए हैं. गौरा शक्ति ऐप के माध्यम से कामकाजी महिलाएं स्वतः पंजीकरण कर सकेंगी. इसमें निजी सेक्टर में नौकरी करने वाली महिलाएं अपनी और संस्थान की जानकारी दर्ज कर सकेंगी, जिससे राज्य सरकार के पास महिलाओं और उनसे संबंधित कंपनियों का डेटा मौजूद रहेगा. आपके शहर से (देहरादून) उत्तराखंड उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश राजस्थान हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब देहरादून ऋषिकेश देहरादून चमोली नैनीताल पिथौरागढ़ पौड़ी गढ़वाल बागेश्वर रुद्रप्रयाग चम्पावत टिहरी गढ़वाल हरिद्वार अल्मोड़ा उत्तरकाशी ऊधमसिंह नगर हल्द्वानी
पिथौरागढ़: कभी दिव्यांगों को हुनर सिखाती थी यह कर्मशाला, अब इस वजह से बंद होने के कगार पर
योग गुरु बाबा रामदेव को बड़ी राहत, दिव्य फार्मेसी की 5 दवाओं पर से हटाई गई रोक
Uttarakhand में फिल्मी सितारों की चमक, जानिए 7वें देहरादून इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में क्या कुछ है खास
अंकिता भंडारी हत्याकांड: कौन था वह वीआईपी जो चाहता था 'फुल सर्विस'? CBI जांच की मांग
Uttarakhand: सरकारी नौकरियों में 10 फीसदी क्षैतिज आरक्षण देने की चल रही तैयारी, जानें पूरी योजना
उत्तराखंड: रणदीप भाटी गिरोह के 3 शूटरों को STF ने दबोचा, लूटपाट करने आए थे देहरादून
300 से अधिक अवैध मंदिर, मस्जिद, मजार और गुरुद्वारे पर चलेंगे बुलडोजर, उत्तराखंड सरकार की बड़ी तैयारी
देहरादून के स्वयं सहायता समूह मजबूत कर रहे महिलाओं की आवाज, झाड़ू-बिस्कुट से लेकर बना रहे ये सामान
Sarkari Naukri 2022: जेल वार्डर की बंपर भर्ती, 12वीं पास करें अप्लाई और पाएं 69000 तक सैलरी
PHOTOS: रामगंगा के किनारे बाघों की चहलकदमी और फॉग के बीच खड़ा टाइगर! खुल गया कॉर्बेट ढिकाला जोन द्वार
उत्तराखंड: पहाड़ के विधायकों ने अधिक निधि की उठाई मांग, जानें क्या कहते हैं मैदान के एमएलए उत्तराखंड उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश राजस्थान हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब देहरादून ऋषिकेश देहरादून चमोली नैनीताल पिथौरागढ़ पौड़ी गढ़वाल बागेश्वर रुद्रप्रयाग चम्पावत टिहरी गढ़वाल हरिद्वार अल्मोड़ा उत्तरकाशी ऊधमसिंह नगर हल्द्वानी
इसके अलावा महिलाएं इसके माध्यम से अपने साथ होने वाले अत्याचार और दुर्व्यवहार की शिकायत भी कर सकती हैं. गौरव शक्ति ऐप में कई तरह की सहूलियत महिलाओं को मिलेगी. महिलाएं इसमें उपलब्ध टोल फ्री नंबर पर कॉल करके किसी भी समय मदद ले सकती हैं. वहीं इसमें नजदीकी पुलिस स्टेशन की लोकेशन और नंबर भी उपलब्ध है. ऐप में पुलिस विभाग के अधिकारियों के नंबर भी उपलब्ध हैं, जहां से महिलाएं सीधे वरिष्ठ अधिकारियों से संपर्क कर सकती हैं.
मंत्री रेखा आर्या ने कही ये बात
उत्तराखंड की महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या ने सरकार की इस पहल को बेटियों के लिए एक अच्छा कदम बताते हुए कहा कि गौरा शक्ति ऐप महिलाओं के पास ऐप के रूप में वह शक्ति होगी, जिसके माध्यम से वे सुरक्षित रहेंगी. उन्होंने जानकारी दी कि सरकार की इस ऐप की मॉनिटरिंग शासन स्तर से की जाएगी. जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन को इसकी जिम्मेदारी दी गई है. ऐप के माध्यम से महिलाओं द्वारा प्राप्त की गई शिकायतों पर जिलाधिकारी एवं पुलिस अधिकारी संज्ञान लेंगे और उन्हें मुख्यमंत्री को भी समय-समय पर इसकी रिपोर्ट देनी होगी.
देहरादून निवासी रश्मि ने कहा कि राज्य सरकार ने उत्तराखंड की बेटियों की सुरक्षा के लिए जो कदम उठाया है, वह काबिलेतारीफ है. महिलाओं की सुरक्षा के मद्देनजर यह कारगर साबित हो सकता है. वहीं, प्राइवेट सेक्टर में जॉब करने वाली रचना ने कहा कि यह ऐप उत्तराखंड की उन लड़कियों के लिए फायदेमंद होगा, जो पहाड़ से जॉब करने आती हैं क्योंकि वे परिवार से दूर रहती हैं लेकिन अब उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी पुलिस विभाग और सरकार के हाथों में होगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Dehradun news, Uttarakhand PoliceFIRST PUBLISHED : November 16, 2022, 12:05 IST