बाबू जी धीरे चलना! बड़े गड्डे हैं इस राह में क्या ऐसी होती है स्मार्ट सिटी
बाबू जी धीरे चलना! बड़े गड्डे हैं इस राह में क्या ऐसी होती है स्मार्ट सिटी
Bihar News: नगर निगम की बैठक में बार बार रेगुलर नाला सफाई का मुद्दा उठाया तो जाता है, लेकिन स्थिति जस की तस हो जाती है. शहर के कई वार्डो में आज भी नाले का पानी रोड पर ज़मा होता है, जिससे हर महीने जलजमाव की स्थिति रहती है. शहर के कई इलाके ख़ासकर अतरदह से अघोरिया बाजार तक की स्थिति अमूमन वैसी ही रहती है, इस इलाके में ज्यादातर गलियों में नाले का पानी सड़क पर ज़मा है.
रिपोर्ट- प्रियांक सौरभ
मुजफ्फरपुर. मानसून आते ही शहरो में विकास की वास्तविक तस्वीर सामने आ जाती है. मुजफ्फरपुर में भी कुछ ऐसे ही नज़ारे बारिश के बाद सामने आती है, जहाँ बीते कई साल से स्मार्ट सिटी को लेकर काम चल रहा है. मुजफ्फरपुर शहर में कई इलाके ऐसे है जहाँ स्मार्ट सिटी के सुस्त तरीके से हो रहे काम का खामियाजा शहरवासी को झेलना पड़ता है. शहर के कई इलाके में गड्डे खोद दिये गए, जिसमे पानी भर गया, बारिश आते ही उसमे कई लोग गिर जाते है लेकिन गड्ढा भरा नहीं जाता. हालांकि अब धीरे धीरे शहर की स्थिति में सुधार हो रहा है, लेकिन अभी भी कई इलाकों में जलजमाव, नाले की समस्या, सड़क किनारे गड्डा एक बड़ी समस्या है.
नगर निगम की बैठक में बार बार रेगुलर नाला सफाई का मुद्दा उठाया तो जाता है, लेकिन स्थिति जस की तस हो जाती है. शहर के कई वार्डो में आज भी नाले का पानी रोड पर ज़मा होता है, जिससे हर महीने जलजमाव की स्थिति रहती है. शहर के कई इलाके ख़ासकर अतरदह से अघोरिया बाजार तक की स्थिति अमूमन वैसी ही रहती है, इस इलाके में ज्यादातर गलियों में नाले का पानी सड़क पर ज़मा है. स्थानीय कमलेश कुमार कहते है कि मानसून के दौरान तो घर से बाहर निकलना मुश्किल हो जाता है, और तो और सड़क किनारे खोदे गए गड्ढों से डर भी लगता है.
वहीं स्मार्ट सिटी के काम की बात करें तो शहरी क्षेत्र के कुछ प्रमुख सड़को को छोड़ दे तो आज भी ज्यादातर सडके ख़राब स्थिति में है, और हर सड़क के किनारे खुदे गड्डे लोगो के लिए मुसीबत बन रहे है, इससे रोजाना जाम की स्थिति भी बनती है. खासकर सरैयागंज से दीपक सिनेमा वाले रोड में कई सडके तो चलने लायक नहीं है, वहीं सिकंदरपुर रोड में सडके तो बन रही है, लेकिन सड़क किनारे जलजमाव हो रहा है जो लोगो के लिए परेशानी बन रही है.
स्थानीय अरविन्द अकेला ने बताया कि शहर के कई वार्ड की स्थिति नारकीय है, ख़ासकर वार्ड 15 से 19 वाले इलाके में सडके बदहाल है, नाले का पानी रोड पर आता है, इन इलाकों में नगर निगम पूरी तरह फ्लॉप है. वहीं सदर अस्पताल परिसर में तो थोड़ी सी बारिश में जलजमाव हो जा रहा है, उसपर भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है.
Tags: Bihar News, Muzaffarpur newsFIRST PUBLISHED : July 7, 2024, 07:24 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed