बैंकॉक से मुंबई एयरपोर्ट पर उतरा शख्स बैग में हो रही थी हलचल मिला हैरान करने वाला सामान

Mumbai Airpor Viral Video: मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने बैंकॉक से आए एक यात्री को जंगली जीवों की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है. यात्री के बैग में हलचल महसूस होने पर अधिकारियों ने जांच की तो हैरान करने वाला सामान मिला. ये सभी जीव वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत संरक्षित हैं. कस्टम अधिकारियों के मुताबिक तस्करी किए गए जीवों को बैग में इस तरह छिपाया गया था कि उन्हें स्कैनिंग में भी पकड़ना मुश्किल हो. बरामद जीवों में दो किंकाजू, दो पिग्मी मार्मोसेट और पचास अल्बिनो रेड-इयर्ड स्लाइडर कछुए शामिल हैं. सभी जीव जिंदा हालत में मिले और फिलहाल वन्यजीव विभाग की देखरेख में हैं. अधिकारियों ने बताया कि आरोपी की पहचान शाहरूख मोहम्मद हस्सियन के रूप में हुई है. उसे कस्टम अधिनियम 1962 और वन्यजीव संरक्षण अधिनियम, 1972 के प्रावधानों के तहत गिरफ्तार किया गया है. मामले की आगे जांच जारी है.

बैंकॉक से मुंबई एयरपोर्ट पर उतरा शख्स बैग में हो रही थी हलचल मिला हैरान करने वाला सामान