जम्मू-कश्मीर पुलिस भर्ती घोटाला: CBI ने 24 आरोपियों के खिलाफ दायर की चार्जशीट BSF के अधिकारी भी शामिल
जम्मू-कश्मीर पुलिस भर्ती घोटाला: CBI ने 24 आरोपियों के खिलाफ दायर की चार्जशीट BSF के अधिकारी भी शामिल
J&K Police PSI Recruitment Scam: सीबीआई (CBI) ने जम्मू-कश्मीर सेवा चयन बोर्ड द्वारा आयोजित पुलिस उपनिरीक्षक भर्ती परीक्षा के प्रश्न पत्र को लीक करने के मामले में 24 आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल कर दिया है.
नई दिल्ली. केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो ने जम्मू-कश्मीर सेवा चयन बोर्ड द्वारा आयोजित पुलिस उपनिरीक्षक भर्ती परीक्षा के प्रश्नपत्र को कथित रूप से लीक करने के मामले में बड़ी कार्रवाई की है. सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक पूर्व कमांडेंट समेत 24 लोगों के खिलाफ सीबीआई ने शनिवार को आरोप पत्र दाखिल कर दिया है.
सीबीआई ने जम्मू में एक विशेष अदालत के समक्ष दाखिल अपने आरोप पत्र में कहा कि रेवाड़ी के यतिन यादव ने ओखला स्थित एक छापाखाने के कर्मचारी प्रदीप कुमार कटियार के माध्यम से प्रश्न पत्र हासिल किया था.
ये भी पढ़ें: अंकिता भंडारी हत्याकांड: कौन था वह वीआईपी जो चाहता था ‘फुल सर्विस’? CBI जांच की मांग
जम्मू-कश्मीर पुलिस में 1200 पदों पर होनी थी भर्ती
अधिकारियों ने बताया कि यतिन यादव ने जम्मू-कश्मीर पुलिस एवं केंद्रीय अर्धसैनिक बलों के अधिकारियों और बिचौलियों के एक नेटवर्क का इस्तेमाल कर परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए 20-30 लाख रुपये खर्च करने के इच्छुक उम्मीदवारों को लक्ष्य बनाया. इस परीक्षा के माध्यम से जम्मू- कश्मीर पुलिस में 1,200 पदों को भरा जाना था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: CBI, Jammu kashmir, Paper LeakFIRST PUBLISHED : November 12, 2022, 20:23 IST