5 बच्चों की मां के साथ शादी करना होगाबिहार की पंचायत ने सुनाया अजीब फैसला

बिहार के बेगूसराय के एक गांव में पांच बच्चों की मां और एक बच्चे के पिता की जबरन शादी करवाने का फरमान पंचायत ने सुनाया. दोनों इनकार करते रहे, लेकिन आखिर में शादी करवाई गई. इसके साथ ही पंचायत ने दोनों गांव छोड़ने का आदेश दिया. इस दौरान इन पर गांव वालों हाथ भी साफ किये और लेकिन पुलिस की दखल से इन्हें बचाया गया.आगे जानिये पूरा मामला क्या है.

5 बच्चों की मां के साथ शादी करना होगाबिहार की पंचायत ने सुनाया अजीब फैसला