फ्लिपकार्ट से ऑर्डर किया लैपटॉप डिब्बे में मिली ईंट शिकायत की तो कंपनी ने दिया ये जवाब
फ्लिपकार्ट से ऑर्डर किया लैपटॉप डिब्बे में मिली ईंट शिकायत की तो कंपनी ने दिया ये जवाब
ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट से युवक ने लैपटॉप मंगाया था. हालांकि जब उसने बॉक्स खोला तो देखा कि उसमें ईंट-पत्थर औक कुछ ई-वेस्ट मैटेरियल है. युवक ने पूरी घटना की जानकारी ट्विटर पर शेयर कर दिया. हालांकि कुछ देर बाद कंपनी ने युवक का पैसा रिफंड कर दिया.
हाइलाइट्समैंगलुरू के युवक ने दिवाली सेल के मौके पर फ्लिपकार्ट से लैपटॉप ऑर्डर किया था.युवक ने जब बॉक्स खोलकर देखा तो ईंट-पत्थर पड़े हुए थे.शिकायत करने के कुछ देर बाद कंपनी ने पैसे रिफंड कर दिये.
नई दिल्ली. दिवाली के मौके पर अधिकांश ई-कॉमर्स साइट ने खरीदारी पर बंपर छूट दिया. इस दौरान करोडों लोगों ने खरीदारी की. लेकिन एक युवक को ऑनलाइन शॉपिंग करना महंगा पड़ गया. युवक ने जब बॉक्स खोलकर देखा तो वह हैरान रह गया. क्योंकि उस डिब्बे में वो चीज नहीं थी, जो उसने ऑर्डर किया था. ये मामला सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. कुछ लोग इस घटना को मजेदार बता रहे हैं तो वहीं कुछ लोग इस घटना से काफी हैरान हैं. उनका कहना है कि ये किसी के भी साथ हो सकता है.
दरअसल, यह पूरा मामला कर्नाटक के मैंगलुरु जिले का है, जहां एक युवक ने फ्लिपकार्ट ई-कॉमर्स साइट से लैपटॉप ऑर्डर किया था. ऑर्डर जब उसके घर पहुंचा तो उसने पैकेट खोलकर देखा तो वह भौचक्का रह गया. बॉक्स में लैपटॉप की जगह ईंट-पत्थर और कुछ ई-वेस्ट रखा हुआ था. युवक ने ट्विटर पर ट्वीट कर इस घटना की जानकारी दी. The product video pic.twitter.com/Lbv2INZsjk
— Chinmaya Ramana (@Chinmaya_ramana) October 23, 2022
पीड़ित युवक का नाम चिन्मय रमना है. युवक ने पैकेट से निकले पत्थर और कूड़े का फोटो भी शेयर किया है. साथ ही उसने लिखा कि दिवाली सेल के दौरान फ्लिपकार्ट से लैपटॉप ऑर्डर किया था और बड़े पत्थर व ई-वेस्ट मिला है.
एक फॉलो-अप पोस्ट में चिन्मय ने ट्वीट कर लिखा, “आज मुझे हर बार फ्लिपकार्ट को चुनने के लिए खुद पर पछतावा हो रहा है. जो लोग इसे पढ़ रहे हैं यदि आप ऐसा महसूस नहीं करना चाहते हैं, तो बस फ्लिपकार्ट से ऑर्डर ना करें. अगर कुछ गलत होता है तो वे आपकी मदद नहीं करेंगे. आप मेरी तरह असहाय महसूस करेंगे!”
रमना ने एक अनबॉक्सिंग वीडियो भी पोस्ट किया. उन्होंने कहा कि प्रोडक्ट में ओपन-बॉक्स डिलीवरी सिस्टम नहीं था. हालांकि ऐसा लग रहा था कि रमना ने अपनी समस्या का समाधान मिलने की उम्मीद खो दी थी. लेकिन भाग्यवश कंपनी ने मामले को संज्ञान में लेते हुए चिन्मय रमना का सारा पैसा रिफंड कर दिया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Flipkart, Viral newsFIRST PUBLISHED : October 26, 2022, 18:06 IST