Nainital: इस पहाड़ी पर 35 साल पहले हुआ था भूस्खलन भोलेनाथ के विराजमान होने के बाद नहीं आई आपदा!

उत्तराखंड के नैनीताल जिले की सबसे ऊंची चोटी नैना पीक की तलहटी पर सिद्धेश्वर महादेव मंदिर का मंदिर बना हुआ है. स्थानीय लोगों का मानना है कि मंदिर बनने के बाद से इस पहाड़ी पर फिर कभी भूस्खलन नहीं देखने को मिला.

Nainital: इस पहाड़ी पर 35 साल पहले हुआ था भूस्खलन भोलेनाथ के विराजमान होने के बाद नहीं आई आपदा!
हिमांशु जोशी नैनीताल. उत्तराखंड राज्य के लिए कहा जाता है कि यहां सैकड़ों वर्षों तक ऋषि-मुनियों ने तपस्या कर इसे दिव्यभूमि बनाया. इस वजह से इसे देवभूमि भी कहा जाता है. यहां कई ऐतिहासिक मंदिर देखने को मिल जाएंगे और हर मंदिर से लोगों की आस्था जुड़ी हुई है. उत्तराखंड के नैनीताल जिले की सबसे ऊंची चोटी नैना पीक की तलहटी पर भी एक ऐसा ही मंदिर है, जो यहां के स्थानीय लोगों के लिए काफी महत्व रखता है. सिद्धेश्वर महादेव मंदिर की स्थापना के बाद लोगों ने राहत की सांस ली थी. नैनीताल की पहाड़ियां काफी संवेदनशील हैं. वर्षों से यहां कई बार भूस्खलन की घटनाएं हो चुकी हैं. यहां की नैना पीक पहाड़ी पर भी कई बार भूस्खलन हो गया है. हालांकि स्थानीय लोगों का मानना है कि इसकी तलहटी पर मंदिर बनने के बाद से इस पहाड़ी पर फिर कभी भूस्खलन नहीं देखने को मिला. स्थानीय निवासी मोहन चंद्र सुयाल ने बताया कि वैसे तो यह मंदिर काफी साल पहले से यहां पर था. साल 1987 में इस पहाड़ी पर जबरदस्त भूस्खलन देखने को मिला था. उसके बाद यहां के स्थानीय लोगों के मन में इस जगह पर एक छोटा सा मंदिर बनाने का विचार आया. इस तरह से यहां सिद्धेश्वर महादेव मंदिर की स्थापना हुई. तब से लेकर आज तक करीब 35 वर्षों से यहां भूस्खलन नहीं देखने को मिला है. कुछ वर्षों पहले ही इस मंदिर को और भी ज्यादा भव्य रूप दिया गया है. कुछ स्थानीय लोगों का यह भी मानना है कि चाइना पीक की पहाड़ी पर सिद्ध बाबा रहा करते थे, जिनके नाम पर ही इन्हें सिद्धेश्वर नाम दिया गया. वह भगवान भोलेनाथ का ही रूप माने जाते थे. वहीं, शिवरात्रि के दौरान इस मंदिर में भंडारे का आयोजन किया जाता है. नैनीताल से महज 3 किलोमीटर दूर किलबरी रोड पर यह मंदिर देखने को मिल जाता है. इस मंदिर तक सड़क मार्ग बना हुआ है. आप यहां आसानी से पहुंच सकते हैं. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Nainital news, Nainital tourist placesFIRST PUBLISHED : October 31, 2022, 14:04 IST