जम्मू रेलवे स्टेशन परिसर में बड़ा हादसा तेज रफ्तार एसयूवी ने 7 लोगों को कुचला 1 की मौत

अधिकारियों ने बताया कि हादसे में घायल दिल्ली की रहने वाली अनामिका नाम की बच्ची की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. जबकि छह अन्य घायल हुए हैं जिनमें से दो की हालत गंभीर है.

जम्मू रेलवे स्टेशन परिसर में बड़ा हादसा तेज रफ्तार एसयूवी ने 7 लोगों को कुचला 1 की मौत
हाइलाइट्सअधिकारियों ने बताया कि दिल्ली की रहने वाली अनामिका नाम की बच्ची की मौत हो गई.हादसे में घायल होने वाले दिल्ली, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ और जम्मू के निवासी हैं.पुलिस ने एसयूवी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. जम्मू. जम्मू रेलवे स्टेशन परिसर में सोमवार को एक कार तेज रफ्तार के साथ दाखिल हुई जिसकी चपेट में आने से सात साल की एक बच्ची की मौत हो गई. जबकि छह अन्य घायल हुए हैं. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि कार रुकने से पहले ऑटो रिक्शा से भी टकराई. अधिकारियों ने बताया कि हादसे में घायल दिल्ली की रहने वाली अनामिका नाम की बच्ची की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. जबकि छह अन्य घायल हुए हैं जिनमें से दो की हालत गंभीर है. उन्होंने बताया कि घायलों की पहचान उर्मिला देवी (65), भूपिंदर सिंह(40), आईटी निरीक्षक रविंद्र यादव (33), आदित्य कुमार (12), ललिता देवी (64) और देवन साहू (29) के तौर पर की गई है. अधिकारियों ने बताया कि घायलों में तीन दिल्ली के हैं जबकि बाकी महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ और जम्मू के निवासी हैं. चश्मदीदों के मुताबिक वाहन गलत रास्ते से आया और प्रवेश द्वारा पर दो लोगों को टक्कर मारने के बाद आगे अन्य लोगों को टक्कर मारता ऑटो रिक्शा से टकराने के बाद रुका. पुलिस अधीक्षक आरिफ ने कहा कि प्राथमिकी दर्ज की गई और आगे की जांच चल रही है. इस बीच, घटना में घायल एक व्यक्ति की पत्नी ने आरोप लगाया कि प्रशासन और पुलिस उसकी मदद नहीं कर रही है. उसने कहा,‘‘ हमारे परिजन अस्पताल में हैं. हमारे पास पैसे नहीं हैं. प्रशासन और पुलिस हमारी बिल्कुल मदद नहीं कर रही है.’’ पुलिस के मुताबिक सभी घायलों को हलकी चोटें लगी हैं. इस हादसे के बाद एसयूवी गाड़ी को पुलिस ने कब्जे में लेकर उसके चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. एक प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार, गाड़ी गलत साइड से आई और प्रवेश क्षेत्र में दो लोगों को टक्कर मार दी और रास्ते में अन्य लोगों को टक्कर मार दी. साथ ही एक ऑटो को टक्कर मारते हुए गाड़ी रुक गई. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आरिफ ने कहा कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और आगे की जांच की जा रही है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Jammu kashmir, Jammu kashmir news, Road accidentFIRST PUBLISHED : August 22, 2022, 18:02 IST