Rajasthan: भरतपुर को अंत समय में रुला गया मानसून फसलों की बर्बादी देख रो पड़े किसान PHOTOS
Rajasthan: भरतपुर को अंत समय में रुला गया मानसून फसलों की बर्बादी देख रो पड़े किसान PHOTOS
भरतपुर. राजस्थान के भरतपुर जिले में बीते 3 दिन से लगातार भारी बारिश (Heavy rains) का दौर जारी है. मानसून के अंतिम चरण में भरतपुर जिले में हुई भारी बारिश ने किसानों को रुला (Farmers devastated) दिया है. लगातार बारिश से खेत जलमग्न हो गए हैं. इससे खेतों में काटकर रखी गई फसलें पानी में डूब गई हैं. 24 सितंबर को भरतपुर में सबसे ज्यादा बारिश देखने को मिली. सिंचाई विभाग के अनुसार 24 सितंबर को यहां 675 एमएम बारिश दर्ज की गई हैं. तस्वीरों में देखें किसानों की बर्बादी की दास्तां. रिपोर्ट दीपक पुरी.