1 साल में 33 बार दुबई ट्रिप कर चुका है ये प्रिंसिपल जांच हुई तो उड़े गए होश

Surat News: सूरत के सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल संजय पटेल पर आरोप है कि वह दुबई में बिजनेस करते हुए सरकारी स्कूल की छुट्टियां छोड़कर विदेश जाते थे. इस पर नगर शिक्षा समिति ने जांच शुरू की है.

1 साल में 33 बार दुबई ट्रिप कर चुका है ये प्रिंसिपल जांच हुई तो उड़े गए होश
सूरत के अमरोली स्थित सरकारी स्कूल नंबर 285 के प्रिंसिपल आचार्य संजय पटेल पर विवाद सामने आया है. वह सरकारी स्कूल में प्रिंसिपल होते हुए भी दुबई में बिजनेस कर रहे थे. आरोप यह है कि वे अक्सर छुट्टियां छोड़कर दुबई जाते थे और सरकारी विभाग को बिना सूचित किए विदेश यात्रा करते थे. इस मामले में शिकायत मिलने के बाद नगर शिक्षा समिति ने जांच शुरू कर दी है और शिक्षक को उपस्थित रहने का नोटिस भी दिया गया है. बार-बार विदेश यात्रा आचार्य संजय पटेल के खिलाफ यह भी आरोप है कि उन्होंने साल 2023-2024 के दौरान बिना किसी जानकारी के 33 बार दुबई की यात्रा की. यह जानकारी सामने आई कि वह दुबई में बड़े पैमाने पर बिजनेस कर रहे थे. हालांकि, सूरत प्रशासन को इस यात्रा के बारे में कोई सूचना नहीं दी गई थी. इस मुद्दे पर जांच चल रही है, और अब आचार्य ने एक्सीडेंट का बहाना बनाकर मेडिकल लीव पर जाने का दावा किया है. शिकायत और जांच शुरू जब यह मामला सामने आया, तो सूरत नगर शिक्षा समिति के अधिकारी मेहुल पटेल ने कहा कि यदि कोई शिक्षक या प्रिंसिपल विदेश यात्रा करता है, तो उसे संबंधित सरकारी अधिकारी को एनओसी के साथ सूचित करना अनिवार्य होता है. इस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है और प्रिंसिपल को व्यक्तिगत रूप से स्पष्टीकरण देने का नोटिस भेजा गया है. इसके अलावा, प्रिंसिपल द्वारा बार-बार छुट्टी लेने की शिकायतों की भी गहन जांच की जा रही है. अहमदाबाद में अपहरण और मारपीट इसी बीच, अहमदाबाद में एक शिक्षक का अपहरण कर लिया गया और उसके साथ मारपीट की गई. यह घटना प्रिंसिपल संजय पटेल से जुड़ी थी, क्योंकि उनका दोस्त 3.50 करोड़ रुपये की रकम को लेकर उनसे झगड़ा कर रहा था. इस मामले में अपहरण के बाद पीड़ित ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. जांच के दौरान यह भी पता चला कि संजय पटेल का नाम कई अन्य विवादों में भी सामने आया है. जांच के आदेश सूरत नगर शिक्षा समिति ने इस मामले की जांच में किसी भी प्रकार की लापरवाही को गंभीरता से लिया है. यदि जांच में यह पाया गया कि प्रिंसिपल ने अनियमित रूप से छुट्टियां लीं या विदेश यात्रा की, तो उन्हें बर्खास्तगी तक की सजा हो सकती है. इस समय स्कूल रजिस्टर से लेकर ऑनलाइन उपस्थिति रजिस्टर तक की जांच की जा रही है, और जल्द ही पूरी जांच रिपोर्ट तैयार हो जाएगी. Tags: Dubai, Local18, Special Project, Surat newsFIRST PUBLISHED : November 28, 2024, 13:58 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed