NDA में 235 सीटों पर पिक्चर साफ 8 पर फंसा पेच नीतीश ने फिर मारी BJP से बाज़ी

Bihar Chunav: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एनडीए में सीट बंटवारे की तस्वीर लगभग साफ हो गई है. सूत्रों के मुताबिक, कुल 243 सीटों में से 235 सीटों पर समझौता तय हो चुका है, जबकि आखिरी 8 सीटों को लेकर पेच फंसा हुआ है. इन 8 सीटों पर ही अब सारा जोर आजमाइश चल रही है.

NDA में 235 सीटों पर पिक्चर साफ 8 पर फंसा पेच नीतीश ने फिर मारी BJP से बाज़ी