शिवराज जयशंकर अमित शाह मोदी सरकार में ये सांसद बनेंगे मंत्री देखें List
शिवराज जयशंकर अमित शाह मोदी सरकार में ये सांसद बनेंगे मंत्री देखें List
नरेंद्र मोदी आज शाम 7:15 बजे राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. इसके साथ ही मोदी सरकार के स्वरूप और इसमें शामिल मंत्रियों को लेकर चर्चा का दौर जारी है. यहां उन सांसदों की लिस्ट दी गई है, जिन्हें मोदी मंत्रिपरिषद में शामिल होने के लिए कॉल गई है...
नरेंद्र मोदी आज शाम 7:15 बजे राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. इसके साथ ही मोदी सरकार के स्वरूप और इसमें शामिल मंत्रियों को लेकर चर्चा का दौर जारी है. पीएम मोदी ने रविवार को शपथ ग्रहण समारोह से पहले अपने संभावित कैबिनेट मंत्रियों और सांसदों से चाय-नाश्ते पर मुलाकात की. इस बैठक में ज्यादातर ऐसे नेता शामिल हुए, जिन्हें कैबिनेट में जगह मिलने की संभावना है.
मोदी 3.0 कैबिनेट में शामिल होने वाले अधिकांश सांसदों को पहले ही फोन आने शुरू हो गए हैं. सूत्रों के अनुसार, मंत्रिपरिषद की सूची में एक दर्जन से अधिक भाजपा सांसदों के नाम हैं और एक दर्जन से अधिक सहयोगी दलों के हैं. सूत्रों के अनुसार, लखनऊ लोकसभा सीट से जीतने वाले वरिष्ठ भाजपा नेता राजनाथ सिंह के केंद्रीय रक्षा मंत्री बने रहने की संभावना है. वहीं अमित शाह के पास ही गृह मंत्रालय का जिम्मा रह सकता है.
इस बीच, सूत्रों ने कहा कि पवन कल्याण की जन सेना एनडीए सरकार का हिस्सा नहीं होगी. भगवा पार्टी एनडीए सरकार के मंत्रिमंडल के लिए नए चेहरों का चयन कर सकती है, क्योंकि उसके करीब 20 पूर्व मंत्री लोकसभा चुनाव हार गए हैं और राज्यसभा के लिए नई रिक्तियां जल्द ही उपलब्ध नहीं होंगी. सूत्रों ने बताया कि पिछली कैबिनेट के 10 मंत्रियों को फिर से शामिल किया जाएगा. इसमें अमित शाह, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, एस जयशंकर, निर्मला सीतारमण, धर्मेंद्र प्रधान, पीयूष गोयल, हरदीप सिंह पुरी और अश्विनी वैष्णव केंद्रीय मंत्री बने रहेंगे, जबकि अनुराग ठाकुर को हटाया जा सकता है.
यहां उन सांसदों की सूची दी गई है, जिन्हें मोदी मंत्रिपरिषद में शामिल होने के लिए कॉल गई है…
सांसदपार्टीराजनाथ सिंहबीजेपीनितिन गडकरीबीजेपीअर्जुन राम मेघवालबीजेपीचिराग पासवानएलजेपीएचडी कुमारास्वामीजेडीएससर्वानंद सोलोवालबीजेपीप्रह्लाद जोशीबीजेपीशिवराज सिंह चौहानबीजेपीचंद्रशेखर पेमासनीटीडीपीराम मोहन नायडूटीडीपीरामनाथ ठाकुरजेडीयूललन सिंहजेडीयूप्रताप राव जाधवजेडीयूके. अन्नामलाईबीजेपीअमित शाहबीजेपीज्योतिरादित्य सिंधियाबीजेपीएमएल खट्टरबीजेपीचंद्रशेखर चौधरीआजसूजयंत चौधरीआरएलडीमनसुख मंडावियाबीजेपीअश्विनी वैष्णवबीजेपीपीयूष गोयलबीजेपीकिरेन रिजिजूबीजेपीरक्षा खडसेबीजेपीकमलजीत सेहरावतबीजेपीराव इंद्रजीत सिंहबीजेपीरामदाव आठवलेआरपीआईजीतनराम मांझीहिन्दुस्तान आवाम मोर्चागिरिराज सिंहबीजेपीबंदी संजयबीजेपीसुरेश गोपीबीजेपीजी किशन रेड्डीबीजेपीशोभा करांदलाजेबीजेपीहर्ष महलोत्राबीजेपीएस जयशंकरबीजेपी
उधर जेडीयू के रामनाथ ठाकुर ने कहा, ‘मुझे आज सुबह करीब 8:35 बजे फोन आया और नड्डा जी ने मुझे चाय पार्टी के बारे में बताया. उन्होंने मुझे शपथ ग्रहण के लिए निमंत्रण भी भेजा है.’ उन्होंने कहा, ‘मेरे लिए कोई पसंदीदा मंत्रालय नहीं है. वे जो भी देंगे, मैं ले लूंगा.’
Tags: Narendra modi, Oath CeremonyFIRST PUBLISHED : June 9, 2024, 13:16 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed