CISF CRPF BSF ITBP SSB में खाली हैं 100204 पद बहाली के लिए हुए ये उपाय
CISF CRPF BSF ITBP SSB में खाली हैं 100204 पद बहाली के लिए हुए ये उपाय
CAPF Vacancy Update: ITBP, CRPF, CISF, BSF, SSB और असम राइफल्स में 1 लाख से अधिक पद खाली पड़े हैं. यह जानकारी केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने राज्यसभा में दी है.
CAPF Vacancy Update: केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) और असम राइफल्स (एआर) में 1,00,204 पद खाली हैं. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने राज्यसभा में जानकारी दी है कि CRPF में 33,730, CISF में 31,782, BSF में 12,808, ITBP में 9,861, SSB में 8,646, और असम राइफल्स में 3,377 पद रिक्त हैं. रिक्तियों के कारणों में सेवानिवृत्ति, इस्तीफे, पदोन्नति, शहीद, नई बटालियनों की स्थापना और नए पदों का सृजन शामिल है.
रिक्तियों को भरने के लिए उठाए गए कदम
मंत्री ने बताया कि सरकार रिक्तियों को तेजी से भरने के लिए गंभीर प्रयास कर रही है. इसके लिए UPSC, SSC और संबंधित बलों के माध्यम से भर्ती प्रक्रियाएं तेज की जा रही हैं. कांस्टेबल-जीडी पदों पर उम्मीदवारों की संख्या बढ़ाने के लिए कट-ऑफ अंक कम करने जैसे उपाय भी किए गए हैं. पिछले पांच वर्षों में सीएपीएफ और एआर में 71,231 नए पद सृजित किए गए हैं. मंत्री ने इसे सरकार की सतत प्रक्रिया बताया, जो संगठन की बढ़ती मांगों को पूरा करने के लिए की गई है.
सीएपीएफ कर्मियों की भलाई के प्रयास
सीएपीएफ कर्मियों के लिए सरकार ने यह सुनिश्चित करने का प्रयास किया है कि वे साल में कम से कम 100 दिन अपने परिवार के साथ बिता सकें. वर्ष 2020 से अक्टूबर 2024 तक 42,797 कर्मियों ने इस सुविधा का लाभ उठाया है.
शहीदों के परिवारों को वित्तीय सहायता
भारत के वीर पोर्टल और ट्रस्ट के माध्यम से शहीदों के परिजनों को 25 लाख रुपये की सहायता प्रदान की जाती है. शहीद कर्मियों के आश्रितों को कम से कम एक करोड़ रुपये और विवाहित शहीदों के माता-पिता को 10 लाख रुपये की वित्तीय सहायता दी जाती है. वर्ष 2017 में लॉन्च हुए इस पोर्टल और 2018 में स्थापित ट्रस्ट ने अब तक 501 शहीदों के आश्रितों को सहायता दी है. सरकार के इन प्रयासों का उद्देश्य शहीदों के परिवारों को सम्मान और सुरक्षा प्रदान करना है.
ये भी पढ़ें…
सेंट्रल बैंक में बिना लिखित परीक्षा के पाएं नौकरी, ग्रेजुएट के लिए है मौका, सैलरी के साथ मिलेगा मोबाइल खर्च
Tags: Assam Rifles, BSF, Central Govt Jobs, CISF, Government jobs, Govt Jobs, ITBP jawan, JobsFIRST PUBLISHED : December 5, 2024, 13:04 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed