बिल गेट्स ने पीएम मोदी को दी बधाई 200 करोड़ टीकाकरण की उपलब्धि पर की तारीफ

ट्वीट के जरिये बिल गेट्स ने कोरोना वायरस के असर को कम करने के लिए भारतीय वैक्सीन बनाने वाली कंपनियों और सरकार के साथ निरंतर साझेदारी के लिए आभार व्यक्त किया.

बिल गेट्स ने पीएम मोदी को दी बधाई 200 करोड़ टीकाकरण की उपलब्धि पर की तारीफ
हाइलाइट्सबिल गेट्स ने भारत में 200 करोड़ कोविड-19 टीकाकरण की उपलब्धि पर पीएम मोदी को बधाई दी.भारत अपने देश की आबादी को दो अरब से ज्यादा डोज देने वाला दूसरा देश बन गया है.बीते रविवार को भारत ने टीकाकरण का यह बड़ा लक्ष्य प्राप्त किया है. नई दिल्ली. माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स ने भारत में कोरोना वायरस का 200 करोड़ डोज का लक्ष्य पूरा करने पर भारत सरकार की तारीफ की है. उन्होंने टीकाकरण के लक्ष्य को पूरा करने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ट्विटर के जरिये बधाई दी. ट्वीट के जरिये बिल गेट्स ने कोरोना वायरस के असर को कम करने के लिए भारतीय वैक्सीन बनाने वाली कंपनियों और सरकार के साथ निरंतर साझेदारी के लिए आभार व्यक्त किया. बुधवार को माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स ने ट्वीट किया, “200 करोड़ टीकाकरण के एक और माइलस्टोन को पूरा करने के लिए पीएम मोदी को बधाई. हम भारतीय वैक्सीन निर्माताओं और भारत सरकार के साथ कोरोना के प्रभाव को कम करने के लिए हमारी निरंतर साझेदारी के लिए आभारी हैं.” बता दें कि दुनिया के सबसे बड़े कोविड टीकाकरण अभियान की शुरुआत के एक साल बाद, भारत ने रविवार को टीकाकरण की 200 करोड़ डोज का लक्ष्य पूरा कर लिया. इस मौके पर पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘भारत ने फिर से इतिहास रचा! सभी भारतीयों को 200 करोड़ वैक्सीन खुराक का विशेष आंकड़ा पार करने पर बधाई. उन लोगों पर गर्व है जिन्होंने भारत के टीकाकरण अभियान को गति को तेज करने में योगदान दिया.’ वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने भी देश में कोरोना वैक्सीन डोज लगाए जाने के मामले में 200 करोड़ का नया इतिहास बनाए जाने पर खुशी व्यक्त किया. इस दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा था कि इसका प्रमुख श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का देशवासियों के प्रति संकल्प को जाता है. उन्होंने कहा था कि वैज्ञानिक शोध पर जोर, कोविड-19 वैक्सीन के निर्माण और राष्ट्रीय स्तर पर वैक्सीनेशन अभियान के लिए बनाया गया बड़ा नेटवर्क ने तेजी से लोगों को 200 करोड़ वैक्सीन डोज लगवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है. उन्होंने कहा कि भारत ने दुनिया को कोरोना से बचाव का रास्ता दिखाया है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Bill Gates, Coronavirus vaccination, PM ModiFIRST PUBLISHED : July 20, 2022, 06:46 IST