सरकारी स्कूल हॉस्टल में ये क्या! 15 बार चूहों ने काटा 10वीं की छात्रा को लकवा
सरकारी स्कूल हॉस्टल में ये क्या! 15 बार चूहों ने काटा 10वीं की छात्रा को लकवा
खम्मम के दानवाइगुडेम में बीसी वेलफेयर हॉस्टल में कक्षा 10 की छात्रा को चूहों ने कई बार काटा है. उसे मार्च से नवंबर तक 15 बार चूहों ने काटा था और हर बार जब उसे काटा गया तो उसे एंटी-रेबीज वैक्सीन...
Telangana News: तेलंगाना के सरकारी हॉस्टल में स्कूल छात्र छात्राओं को चूहों के काटने की घटनाएं हो रही हैं. हालिया मामला बेहद चौंकाने वाला है जब चूहों ने एक छात्रा को 15 बार काटा जिससे उसे लकवा हो गया.
खम्मम के दानवाइगुडेम में बीसी वेलफेयर हॉस्टल में कक्षा 10 की छात्रा को चूहों ने कई बार काटा है. उसे मार्च से नवंबर तक 15 बार चूहों ने काटा था और हर बार जब उसे काटा गया तो उसे एंटी-रेबीज वैक्सीन दी गई. छात्रा लक्ष्मी भवानी के परिवार के सदस्यों ने आरोप लगाया कि इसी के कारण उसे लकवा मार गया. अब मासूम बच्ची के दोनों पैर लकवाग्रस्त हो गए हैं.
राज्य की कांग्रेस सरकार निशाने पर…
तेलंगाना टुडे के मुताबिक, पूर्व मंत्री पुव्वाडा अजय कुमार के निर्देश पर छात्रा को मुफ्त इलाज के लिए खम्मम के ममता जनरल अस्पताल ले जाया गया. डॉक्टरों ने कहा कि छात्रा फिलहाल ठीक हो रही है लेकिन उसे न्यूरोलॉजिकल समस्याएं हो गई हैं. पूर्व मंत्री और वरिष्ठ बीआरएस विधायक टी हरीश राव ने कांग्रेस सरकार पर सरकारी आवासीय विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्रों के प्रति लापरवाही बरतने का आरोप लगाया. यह चिंताजनक है कि कांग्रेस के शासन में जिन छात्रों को स्कूलों में पढ़ना चाहिए था, वे बीमार पड़ रहे हैं और अस्पताल के बिस्तरों पर जा रहे हैं.
Tags: Rahul gandhi, Telangana NewsFIRST PUBLISHED : December 18, 2024, 16:35 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed