जम्मू कश्मीर के पुंछ में एलओसी के पास नजर आया ड्रोन सेना ने की ताबड़तोड़ फायरिंग
जम्मू कश्मीर के पुंछ में एलओसी के पास नजर आया ड्रोन सेना ने की ताबड़तोड़ फायरिंग
Jammu Kashmir, Poonch, Drone: अधिकारियों ने कहा कि ड्रोन को शुक्रवार रात कृष्णा घाटी सेक्टर में बलोनी के निकट नियंत्रण रेखा के पास उड़ते हुए देखा गया. सूत्रों ने कहा कि मुस्तैद जवानों ने गोलियां चलाईं और ड्रोन वापस पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर की तरफ लौट गया.
हाइलाइट्सपुंछ जिले में नियंत्रण रेखा के पास एक ड्रोन उड़ता देखा गया ड्रोन पर भारतीय सेना ने की फायरिंग.इससे पहले भी 6 जुलाई को सांबा जिले में सीमा के पास ड्रोन नजर आया था.
जम्मू: जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) के पुंछ (Poonch) जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास एक ड्रोन उड़ता देखा गया और सेना के जवानों की गोलीबारी के बाद ड्रोन पीछे लौट गया. आधिकारिक सूत्रों ने शनिवार को यह जानकारी दी.
अधिकारियों ने कहा कि ड्रोन को शुक्रवार रात कृष्णा घाटी सेक्टर में बलोनी के निकट नियंत्रण रेखा के पास उड़ते हुए देखा गया. सूत्रों ने कहा कि मुस्तैद जवानों ने गोलियां चलाईं और ड्रोन वापस पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर की तरफ लौट गया.
अधिकारियों ने कहा कि ऐसा अंदेशा था कि ड्रोन से कुछ संदिग्ध वस्तु गिराई गई है जिसका पता लगाने के लिए इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया गया है. इससे पहले भी 6 जुलाई को सांबा जिले में सीमा के पास ड्रोन नजर आया था.
इससे पहले शुक्रवार की रात को पूंछ जिले में सेना के जवानों ने एक पाकिस्तानी महिला को भी गिरफ्तार किया. बताया जा रहा है कि यह महिला एलओसी को पार करके भारत में दाखिल हुई थी. महिला की पहचान रोजिना (49) के रूप में हुई है और यह इस्लामाबाद के फिरोजबंद की रहने वाली है.
गौरतलब है कि आगामी 29 जुलाई से बाबा बुढ़ा अमरनाथ की यात्रा शुरू होने जा रही है. जिसको ध्यान में रखते हुए घाटी में चप्पे चप्पे पर सेना मुस्तैदी से नजर रखे हुए है. इसके साथ ही सेना के जवान सीमा पार से होने वाली हर हरकत पर कड़ाई से नजर रख रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Indian army, Jammu kashmir, Pakistan, PoonchFIRST PUBLISHED : July 16, 2022, 16:20 IST