त्रिभाषा विवाद: फडणवीस के फैसले से भंवर में फंसी BJP उद्धव-राज को मिला मौका
Maharashtra 3rd Language Controversy: उद्धव ठाकरे और चचेरे भाई राज ठाकरे 5 जुलाई को मराठी अस्मिता के मुद्दे पर एक मंच पर आने वाले हैं. देवेंद्र फडणवीस के खिलाफ दोनों ने मोर्चा खोल दिया है. महाराष्ट्र में त्रिभाषा विवाद बढ़ने पर सीएम को अपने सरकारी आदेश को वापस लेना पड़ा है.
