कौन हैं वो तीन IPS अफसर जो एक्ट्रेस के चक्कर में हो गए सस्पेंड
कौन हैं वो तीन IPS अफसर जो एक्ट्रेस के चक्कर में हो गए सस्पेंड
IPS Story, Actress Harassment Case Accused IPS Officers Profile: एक एक्ट्रेस ने तीन आईपीएस अधिकारियों के खिलाफ शोषण का आरोप लगाया, जिसके बाद इन तीनों अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया गया. आइए जानते हैं कि पूरा मामला क्या है और ये तीनों आईपीएस अधिकारी हैं कौन?
IPS Story, Kadambari Jethwani Harassment Case: असल में ये कहानी शुरू होती है एक्ट्रेस-मॉडल कादंबरी जेठवानी से. एक्ट्रेस कादंबरी जेठवानी (actress Kadambari Jethwani) का आरोप है कि इन तीनों आईपीएस अधिकारियों ने बिना किसी जांच व पर्याप्त सबूत के न केवल उन्हें गिरफ्तार किया, बल्कि उन्हें भी डराया धमकाया. इस काम में एक डीजी रैंक के अधिकारी भी शामिल रहे. एक्ट्रेस कादंबरी जेठवानी का आरोप है कि पिछली सरकार के दौरान इन तीनों पुलिस अफसरों ने उन्हें इस बात के लिए धमकाया कि वह दर्ज शिकायत वापस ले लें, नहीं तो उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने होंगे. बता दें कि इसी साल की शुरूआत में वाईआरएस कांग्रेस सरकार के दौरान पार्टी के एक नेता की शिकायत पर उन्हें अरेस्ट कर लिया गया था और उन पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया गया था. अब एक्ट्रेस कादंबरी जेठवानी की शिकायत के बाद आंध्र प्रदेश की चंद्रबाबू नायडू सरकार ने इन तीनों अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया है.
कौन हैं आईपीएस पी. सीताराम
एक्ट्रेस कादंबरी जेठवानी के उत्पीड़न के मामले में जिन तीन अधिकारियों को सस्पेंड किया गया है. उसमें आईपीएस पी. सीताराम अंजनेयुलु डीजी रैंक (DG Rank) के अधिकारी भी शामिल हैं. सीताराम इससे पहले सीमा सुरक्षा बल (BSF)में तैनात थे. बीएसएफ में वह महानिरीक्षक के पद पर थे. जून 2019 में जगन मोहन रेड्डी की सरकार आने के बाद वह आंध्र प्रदेश कैडर में वापस आ गए थे. आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव के दो साल पहले सीताराम को खुफिया एजेंसी का प्रमुख बनाया गया. उन्होंने इसी सरकार में उन्हें परिवहन आयुक्त और लोक सेवा आयोग का सचिव भी बनाया गया. इसके अलावा वह भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के डायरेक्टर भी रहे.
2004 बैच के अधिकारी हैं क्रांति राणा
क्रांति राणा टाटा 2004 बैच के आईपीएस अफसर हैं. वह पहले विजयवाड़ा के पुलिस कमिश्नर के पद पर थे. अब वह आईजी रैंक के अधिकारी हैं. विधानसभा चुनाव के दौरान उन पर विजयवाड़ा में जगन मोहन रेड्डी पर पथराव की शिकायत दर्ज कराई गई, जिसके बाद निर्वाचन आयोग ने उन्हें पद से हटा दिया था.
एसपी रैंक के अधिकारी हैं विशाल गुन्नी
तीन आईपीएस अधिकारियों में तीसरा नाम है विजयवाड़ा के पूर्व डिप्टी कमिश्नर विशाल गुन्नी का. विशाल गुन्नी SP रैंक के अधिकारी हैं. विशाल गुन्नी 2010 बैच के आईपीएस हैं. अभी इसी साल फरवरी महीने में उनका प्रामेशन डीआईजी के रूप में हुआ है. उन्हें विशाखापत्तनम रेंज का DIG बनाया गया था. प्रमोशन से पहले तक वह विजयवाड़ा शहर के पुलिस कमिश्नर (लॉ एड ऑर्डर)के पद पर थे. 2013 से 2015 तक विशाल गुन्नी ASP भी रहे. वह विशाखापत्तनम के ओएसडी के पद पर भी रह चुके हैं.
कौन हैं शिकायत करने वाली एक्ट्रेस कादंबरी जेठवानी?
तीनों आईपीएस अधिकारियों पर शिकायत करने वाली कादंबरी जेठवानी साउथ की जानी मानी एक्ट्रेस हैं. इसके अलावा वह डॉक्टर भी हैं. कादंबरी ने तुलुगु, कन्नड़, मलयालम के अलावा हिन्दी और पंजाबी फिल्मों में भी काम किया है. उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरूआत ‘साड्डा अड्डा’ से की. कादंबरी जेठवानी ने तीनों अधिकारयों पर कई संगीन आरोप लगाए हैं. उनका दावा है कि उनको और उनके पेरेंट्स को इन तीनों आईपीएस अधिकारियों ने करीब 40 दिनों तक हिरासत में रखा था. इस दौरान उन्हें फिजिकली और मेंटली टॉर्चर किया गया.
Tags: IPS Officer, IPS officers, IPS Transfer, South Actress, South Film Actress, South Indian Actress, UPSCFIRST PUBLISHED : September 16, 2024, 14:15 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed