जज्बे को सलाम : 22 साल के लड़के ने 4000KM साइकिल चलाकर पूरा किया अल्मोड़ा से लद्दाख का सफर जानें मकसद
जज्बे को सलाम : 22 साल के लड़के ने 4000KM साइकिल चलाकर पूरा किया अल्मोड़ा से लद्दाख का सफर जानें मकसद
अल्मोड़ा के रहने वाले अजय सिंह फर्त्याल ने 34 दिन में लद्दाख तक 4000 किलोमीटर साइकिल चलाकर पर्यावरण बचाने का संदेश दिया है. साथ ही उन्होंने कहा कि उनका अगला टारगेट साइकिल से पूरे भारत का भ्रमण करना है.
रिपोर्ट- रोहित भट्ट
अल्मोड़ा. उत्तराखंड के अल्मोड़ा के रहने वाले अजय सिंह फर्त्याल (Cyclist Ajay Singh Fartyal Almora) साइकिल से जगह-जगह घूमने के लिए मशहूर हैं. इस बार वह अपनी साइकिल से अल्मोड़ा से लद्दाख का सफर तय कर आए. 22 साल के अजय ने 4000 किलोमीटर साइकिल चलाकर 34 दिन में अल्मोड़ा से लद्दाख का सफर पूरा किया. अब वह अल्मोड़ा लौट चुके हैं. News 18 लोकल से खास बातचीत में अजय ने अपने इस यादगार सफर और भविष्य की अन्य योजनाओं के बारे में विस्तार से चर्चा की.
अजय सिंह फर्त्याल ने बताया कि इस यात्रा के लिए वह दो संदेश लेकर चले थे. उनका पहला मकसद पर्यावरण बचाने से जुड़ा है और दूसरा अपने राज्य उत्तराखंड का प्रचार-प्रसार करना है. उन्होंने अपनी इस यात्रा की शुरुआत अल्मोड़ा से की थी और वह 1 जून को यहां से निकले थे. वह 4 जुलाई को लौटकर अल्मोड़ा पहुंचे. अजय बताते हैं कि हमारा पर्यावरण दिन प्रतिदिन दूषित होता जा रहा है. इसके साथ उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में टूरिज्म तो काफी बढ़ चुका है और लोग आ रहे हैं, लेकिन लोगों के द्वारा जगह-जगह पर कूड़ा फेंकने से हमारा पर्यावरण दूषित हो रहा है. अजय के मुताबिक, वह पर्यावरण बचाने का संदेश उत्तराखंड ही नहीं बल्कि पूरे भारत में पहुंचाना चाहते हैं. उनका यह भी कहना है कि हर किसी को एक पेड़ जरूर लगाना चाहिए.
4000 किलोमीटर की यात्रा की
अजय सिंह की यह यात्रा 4000 किलोमीटर की थी. वह बताते हैं कि इस यात्रा में किसी ने उन्हें मदद नहीं की. उन्होंने 12000 रुपये में अल्मोड़ा से लद्दाख की यात्रा पूरी की है. अजय का अगला टारगेट है कि वह साइकिल से पूरे भारत का भ्रमण करें और अपना नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज कराएं. अजय ने एक संदेश भी दिया कि सभी को स्वस्थ रहना है, तो वह सुबह और शाम साइकिल जरूर चलाएं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Almora News, Environment news, LaddakhFIRST PUBLISHED : July 08, 2022, 11:53 IST