शीत लहर का प्रकोप जारी 6 7 जनवरी को बंद रहेंगे स्कूल पढ़ें यहां पूरी डिटेल
शीत लहर का प्रकोप जारी 6 7 जनवरी को बंद रहेंगे स्कूल पढ़ें यहां पूरी डिटेल
School Closed: बढ़ते ठंड को देखते हुए 6 और 7 जनवरी को रांची के सभी स्कूलों को बंद कर दिया है. इससे छात्र-छात्राओं को राहत मिली है. इसके लिए उपायुक्त ने एक आदेश भी जारी किया है.
School Closed: बढ़ते शीत लहर के चलते रांची जिले में 6 और 7 जनवरी को स्कूल बंद कर दिया गया है. इससे अत्यधिक ठंड के कारण छात्र-छात्राओं को राहत मिली है. रांची के उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजन्त्री ने जिले में जारी शीत लहर और अत्यधिक ठंड को देखते हुए छात्र-छात्राओं की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए आदेश जारी किए हैं. आदेश के अनुसार, दिनांक 06.01.2025 और 07.01.2025 को जिले के सभी सरकारी उच्च, मध्य, प्राथमिक विद्यालय और निजी विद्यालय पूर्णतः बंद रहेंगे.
छात्रों की सुरक्षा प्राथमिकता, लेकिन शिक्षक विद्यालय में उपस्थित रहेंगे. शिक्षकों और अन्य कर्मचारियों को नियमित कार्य करने के निर्देश दिए हैं. जारी आदेश में यह स्पष्ट किया गया है कि स्कूल बंद रहने के बावजूद सरकारी विद्यालयों के प्रधानाध्यापक, शिक्षक और अन्य कर्मचारियों को निर्धारित समय पर विद्यालय में उपस्थित रहकर नियमित शैक्षणिक एवं प्रशासनिक कार्यों का संपादन करना होगा.
उपायुक्त ने शीत लहर के मद्देनजर यह निर्णय लिया है. ठंड से हो रही समस्याओं को देखते हुए यह कदम उठाया गया है. उपायुक्त ने बताया कि शीत लहर के कारण छात्र-छात्राओं को विद्यालय आने-जाने में कठिनाई हो रही थी. इन परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया गया है ताकि छात्रों को ठंड के प्रकोप से बचाया जा सके.
सभी प्रधानाध्यापक और कर्मियों को निर्देश का पालन सुनिश्चित करने का आदेश दिया गया है. उपायुक्त ने यह भी कहा कि विद्यालय प्रशासन यह सुनिश्चित करेगा कि आदेश का सही तरीके से पालन हो. शिक्षक और कर्मचारी विद्यालय में उपस्थित होकर विद्यालयी कार्यों को सुचारू रूप से संचालित करेंगे.
ये भी पढ़ें…
उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा की डेटशीट जारी, इस दिन से एग्जाम शुरू, 2 लाख से अधिक छात्र होंगे शामिल
NEET UG में करना है टॉप स्कोर, तो इन बातों का रखें खास ध्यान, डॉक्टर बनने की ख्वाहिश होगी पूरी
Tags: Education news, School closedFIRST PUBLISHED : January 4, 2025, 20:10 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed