बिहार: नेपाल से आए इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस लगे गिद्ध से मचा हड़कंप! हुआ अहम खुलासा
दरभंगा. दो दिन पहले दरभंगा के बेनीपुर इलाके के हाविभौआर गांव में इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस लगा गिद्ध मिलने के बाद मचे हड़कंप मचने के बाद अब राहत भरी खबर सामने आई है. गिद्ध किसी साजिश के तहत नहीं भेजा गया था; बल्कि गिद्ध की विलुप्त होती प्रजाति के कारण गिद्ध को मॉनिटर और उसपर नजर रखने के ख्याल से गिद्ध के ऊपर इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस लगाए गए थे. (फोटो- विपिन कुमार दास)
