उदयपुर-अहमदाबाद ट्रैक ब्लास्ट मामले में इंटेलिजेंस एजेंसियों का बड़ा खुलासा- आसपास की जगहों से जुटाए गए थे विस्फोटक

Udaipur Ahmedabad Railway Line Blast: उदयपुर-अहमदाबाद रेल लाइन 31 अक्टूबर को शुरू की गई थी, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद में असावरा रेलवे स्टेशन से असावरा-उदयपुर एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई थी. सोमवार को क्षतिग्रस्त ट्रैक की मरम्मत कर इस लाइन पर रेल परिचालन बहाल कर दिया गया था.

उदयपुर-अहमदाबाद ट्रैक ब्लास्ट मामले में इंटेलिजेंस एजेंसियों का बड़ा खुलासा- आसपास की जगहों से जुटाए गए थे विस्फोटक
जयपुर. उदयपुर-अहमदाबाद रेल मार्ग पर विस्फोट उन लोगों की करतूत हो सकती है, जो नए उद्घाटन ट्रैक को रोडवेज और वाणिज्यिक परिवहन के लिए एक रुकावट के तौर पर देख रहे थे. खुफिया सूत्रों ने सीएनएन-न्यूज18 को यह जानकारी दी. सूत्रों ने यह भी खुलासा किया कि यहां किसी इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) का इस्तेमाल नहीं किया गया था. आरोपियों ने आसपास की जगहों से ही खरीदी गई सामग्री से विस्फोटक बनाया. यह विस्फोट रविवार तड़के उदयपुर जिले में उत्तर पश्चिम रेलवे के अजमेर मंडल के अंतर्गत जवार और खरवार चंदा के बीच एक पुल पर उदयपुर-असरवा इंटरसिटी एक्सप्रेस के रवाना होने के 90 मिनट बाद हुआ. हालांकि खुफिया एजेंसियां ​​जांच के कुछ अहम पहलुओं के बारे में ज्यादा ब्योरा और जवाब तलाश रही हैं, लेकिन वे अभी भी आतंकी एंगल से इंकार नहीं कर रहे. 2014 के पहले और बाद के भारत में बहुत बड़ा फर्क: बाली में भारतीय समुदाय से बोले पीएम मोदी आपके शहर से (उदयपुर) राजस्थान उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब उदयपुर जयपुर अजमेर उदयपुर कोटा अलवर चित्तौड़गढ़ चूरू जैसलमेर जोधपुर झालावाड़ झुंझुनूं टोंक डूंगरपुर दौसा धौलपुर नागौर पाली पुष्कर प्रतापगढ़ बांसवाड़ा बाड़मेर बारां बीकानेर भरतपुर भीलवाड़ा राजसमन्द‍ सवाई माधोपुर सीकर हनुमानगढ़ सिरोही बूंदी करौली जालोर श्रीगंगानगर अहमदाबाद-उदयपुर रेलवे ट्रैक ब्लास्ट केस: आतंक फैलाने और बड़ी घटना को अंजाम देने की थी साजिश Famous Paan: वाह! मंदिर की घंटी बजाओ पान पाओ...151 तरह के पान खिलाते हैं राजा बाबू राजस्थान: विदेशी पावणों ने बनाए चाक पर मिट्टी के बर्तन, छाछ-राबड़ी की मनुहार से हुए अभिभूत जयपुर एयरपोर्ट के आए अच्छे दिन: 4 साल बाद बढ़ा यात्री भार, जल्द शुरू होगी बैंकाक के लिए फ्लाइट Nagphani temple: राजस्थान का नागफणी मंदिर जहां 450 साल से बह रहा पानी लेकिन आता कहां से है ये... DHOLPUR: एक ऐसी दुकान जहां साधु-संतों और असहाय लोगों को मिलता है रोजाना नि:शुल्क नाश्ता सिक्कों के शहंशाह के रूप में जाने जाते हैं बाड़मेर के सुशील सिंघल, 150 देशों के सिक्के और नोटों का संग्रह गाय के आते ही पलटी किस्मत, 1 करोड़ के बंगले में रहती है ठाठ से; घर को बना दिया 'स्वर्ग' पांडवों ने कौरवों को पराजित करने लिए डूंगरपुर के इस गांव में किया था यज्ञ, जानें पूरी कहानी  भीलवाड़ा की कृषि उपज मंडी में काम करने वाला मजदूर पहुंचा KBC की हॉट सीट पर, जारी हुआ प्रोमो पत्नी के भाग जाने से आहत हुआ पति सुसाइड करने चढ़ा टॉवर पर, मंत्री पहुंची मौके पर और फिर... राजस्थान उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब उदयपुर जयपुर अजमेर उदयपुर कोटा अलवर चित्तौड़गढ़ चूरू जैसलमेर जोधपुर झालावाड़ झुंझुनूं टोंक डूंगरपुर दौसा धौलपुर नागौर पाली पुष्कर प्रतापगढ़ बांसवाड़ा बाड़मेर बारां बीकानेर भरतपुर भीलवाड़ा राजसमन्द‍ सवाई माधोपुर सीकर हनुमानगढ़ सिरोही बूंदी करौली जालोर श्रीगंगानगर स्थानीय लोगों द्वारा उदयपुर और अहमदाबाद के बीच रेलवे लाइन क्षतिग्रस्त होने की सूचना देने के बाद रविवार को एक संभावित हादसा टल गया. मौके से डेटोनेटर और बारूद बरामद किया गया, जो एक बड़ी साजिश की ओर इशारा करता है. उदयपुर एंटी टेरर स्क्वॉड (एटीएस) के अधिकारियों को किसी भी ‘आतंकी’ एंगल को देखने के लिए साइट के लिए रवाना होना पड़ा. उल्लेखनीय है कि ओड़ा रेलवे पुल पर उदयपुर-अहमदाबाद को जोड़ने वाले रेलवे ट्रैक पर शनिवार-रविवार की दरमियानी रात को विस्फोट हुआ था. ओड़ा रेलवे पुलिस उदयपुर के जावर माइंस पुलिस थाना क्षेत्र में आता है. स्थानीय लोगों ने देर रात विस्फोट की आवाज सुनी थी. दो युवक रविवार सुबह घटनास्थल पर पहुंचे थे और उन्हें विस्फोटक व क्षतिग्रस्त ट्रैक दिखा था, जिसके बाद उन्होंने रेलवे अधिकारियों और पुलिस को सूचित किया. यह रेल लाइन 31 अक्टूबर को शुरू की गई थी, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद में असावरा रेलवे स्टेशन से असावरा-उदयपुर एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई थी. सोमवार को क्षतिग्रस्त ट्रैक की मरम्मत कर इस लाइन पर रेल परिचालन बहाल कर दिया गया था. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: NIAFIRST PUBLISHED : November 15, 2022, 17:44 IST