G-20 Summit 2022: इंडोनेशिया में पीएम मोदी ने भारतीयों के बीच बजाया ड्रम देखें वीडियो

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को इंडोनेशिया में जी20 शिखर सम्मेलन से इतर भारतीय समुदाय के लोगों से मुलाकात की और इस दौरान ड्रम बजाया.

G-20 Summit 2022: इंडोनेशिया में पीएम मोदी ने भारतीयों के बीच बजाया ड्रम देखें वीडियो
हाइलाइट्सपीएम मोदी ने भारतीय समुदाय के लोगों से मुलाकात की और इस दौरान ड्रम बजाया.पीएम मोदी बीते सोमवार को जी20 समिट में शामिल होने के लिए इंडोनेशिया पहुंच गए थे.भारत 1 दिसंबर से जी20 समिट की अध्यक्षता करेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को इंडोनेशिया में जी20 शिखर सम्मेलन से इतर भारतीय समुदाय के लोगों से मुलाकात की और इस दौरान ड्रम बजाया. भारतीय समुदाय के साथ संवाद के लिए आयोजित कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी का भारतीय पोशाक और पगड़ी पहने लोगों की भीड़ ने हाथ जोड़कर अभिवादन किया और ‘भारत माता की जय’ के नारे लगाए. पीएम मोदी के कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने के बाद ड्रम की धुन के साथ उनका स्वागत किया गया. प्रधानमंत्री मोदी भी खुद को रोक नहीं सके और उन्होंने भी ड्रम बजाया. यह देख कर ड्रमवादकों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. प्रधानमंत्री मोदी बाली में जी-20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने पहुंचे हैं. भारत एक दिसंबर 2022 से एक साल के लिए जी-20 की अध्यक्षता करेगा. यहां जी20 शिखर सम्मेलन से इतर प्रवासी भारतीयों को संबोधित करते हुए मोदी ने इंडोनेशिया में 2018 में आये विनाशकारी भूकंप और मानवीय सहायता के लिए भारत द्वारा ‘ऑपरेशन समुद्र मैत्री’ चलाये जाने को याद किया. #WATCH | Prime Minister Narendra Modi arrives at the venue in Bali, Indonesia where an Indian community event will be held shortly; also tries his hands at traditional Indonesian musical instruments. (Source: DD) pic.twitter.com/xYsGzP1zzS — ANI (@ANI) November 15, 2022

प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत और इंडोनेशिया के बीच संबंध अच्छे और मुश्किल, दोनों ही समय में मजबूत रहे हैं. पीएम मोदी ने 2018 में जब जकार्ता की यात्रा की थी, तो उस समय कहा था भारत और इंडोनेशिया के बीच भले ही 90 समुद्री मील की दूरी है, लेकिन हकीकत में,‘हम 90 समुद्री मील दूर नहीं, बल्कि 90 समुद्री मील करीब हैं.’ उन्होंने कहा, ‘ऐसे समय में, जब भारत में भव्य राम मंदिर का निर्माण हो रहा है, हम इंडोनेशिया की रामायण परंपरा को भी गर्व से याद कर रहे हैं.’

पीएम मोदी ने कहा कि 15 अगस्त (2022) को भारत ने आजादी की 75वीं वर्षगांठ मनाई, जबकि इंडोनेशिया का स्वतंत्रता दिवस इसके ठीक दो दिन बाद 17 अगस्त को आता है. मोदी इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो के न्योते पर शिखर सम्मेलन में शामिल हो रहे हैं. इंडोनेशिया जी20 समूह का मौजूदा अध्यक्ष है.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: G20 Summit, PM ModiFIRST PUBLISHED : November 15, 2022, 18:01 IST