G-20 Summit 2022: इंडोनेशिया में पीएम मोदी ने भारतीयों के बीच बजाया ड्रम देखें वीडियो
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को इंडोनेशिया में जी20 शिखर सम्मेलन से इतर भारतीय समुदाय के लोगों से मुलाकात की और इस दौरान ड्रम बजाया.
प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत और इंडोनेशिया के बीच संबंध अच्छे और मुश्किल, दोनों ही समय में मजबूत रहे हैं. पीएम मोदी ने 2018 में जब जकार्ता की यात्रा की थी, तो उस समय कहा था भारत और इंडोनेशिया के बीच भले ही 90 समुद्री मील की दूरी है, लेकिन हकीकत में,‘हम 90 समुद्री मील दूर नहीं, बल्कि 90 समुद्री मील करीब हैं.’ उन्होंने कहा, ‘ऐसे समय में, जब भारत में भव्य राम मंदिर का निर्माण हो रहा है, हम इंडोनेशिया की रामायण परंपरा को भी गर्व से याद कर रहे हैं.’
पीएम मोदी ने कहा कि 15 अगस्त (2022) को भारत ने आजादी की 75वीं वर्षगांठ मनाई, जबकि इंडोनेशिया का स्वतंत्रता दिवस इसके ठीक दो दिन बाद 17 अगस्त को आता है. मोदी इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो के न्योते पर शिखर सम्मेलन में शामिल हो रहे हैं. इंडोनेशिया जी20 समूह का मौजूदा अध्यक्ष है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: G20 Summit, PM ModiFIRST PUBLISHED : November 15, 2022, 18:01 IST