Uri Landslide Video: एक झटके में टूटा पहाड़! उरी में भूस्खलन से तबाही वीडियो देख सिहर जाएंगे
Uri Landslide Video: एक झटके में टूटा पहाड़! उरी में भूस्खलन से तबाही वीडियो देख सिहर जाएंगे
Uri Landslide Video: उत्तर कश्मीर के उरी इलाके से डरावने वीडियो सामने आए हैं. NS ब्रिज के पास हुए भारी भूस्खलन से सुरक्षाबलों और आम नागरिकों की लाइफलाइन मानी जाने वाली श्रीनगर-मुजफ्फराबाद सड़क पूरी तरह बंद हो गई है. सड़क पर चट्टानों और मिट्टी का पहाड़ टूटकर गिर गया जिससे वहां आवाजाही रुक गई है. घटना के तुरंत बाद सीमा सड़क संगठन (BRO) की टीम मौके पर पहुंची और मलबा हटाने का काम शुरू कर दिया है. इस रोड की रणनीतिक अहमियत बेहद ज्यादा है, क्योंकि यह सीधा LOC (नियंत्रण रेखा) से सटे इलाकों तक पहुंचाती है. भूस्खलन के कारण इलाके में अफरातफरी मच गई और कई गाड़ियां फंस गईं. फिलहाल, किसी जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है लेकिन लोगों में दहशत है. BRO की कोशिश है कि सड़क को जल्द से जल्द बहाल किया जाए ताकि सुरक्षा और राहत कार्यों में कोई रुकावट न आए. वीडियो में देखिए किस तरह अचानक टूटा पहाड़...