झारखंड कैश कांड: आलमगीर के PS संजीव लाल और उनके नौकर को 6 दिनों की ED रिमांड
झारखंड कैश कांड: आलमगीर के PS संजीव लाल और उनके नौकर को 6 दिनों की ED रिमांड
झारखंड सरकार के मंत्री आलमगीर आलम के निजी सचिव के नौकर का वेतन महज 15 हजार रुपए है. ऐसे में यह सवाल उठ रहा है कि आखिर एक 15 हजार की नौकरी करने वाले शख्स के पास इतने नोट कहां से आए? नोटों के जखीरे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. अब 6 दिनों की रिमांड अवधि में पूछताछ में नये खुलासे होने की उम्मीद की जा रही है.
रांची. झारखंड सरकार के मंत्री आलमगीर आलम के निजी सचिव संजीव लाल और उसके सहायक जहांगीर को ईडी ने PMLA कोर्ट में पेश किया वहां से कोर्ट ने 6 दिनों की रिमांड को मंजूरी दे दी. इन दोनों को जेल भेज दिया गया है. अब ईडी को पूछताछ के लिए 13 मई तक का समय मिला है और ये रिमांड अवधि कल यानी बुधवार से शुरू होगी. बता दें कि ईडी ने पूछताछ के लिए 10 दिनों की रिमांड मांगी थी, लेकिन कोर्ट ने 6 दिनों की रिमांड ही दी दी. न्यायाधीश प्रभात कुमार शर्मा की अदालत ने इसे अस्वीकार करते हुए सिर्फ 6 दिन की ही रिमांड दी. दोनों की रिमांड अवधि 13 मई को समाप्त होगी.
बता दें कि मंत्री आलमगीर आलम के ओएसडी संजीव लाल और उनके घरेलू सहायक जहांगीर आलम को ईडी ने छापेमारी की कार्रवाई के बाद गिरफ्तार कर लिया. सोमवार की सुबह से रात तक चले सर्च ऑपरेशन के दौरान जहांगीर आलम के घर से ईडी (प्रवर्तन निदेशालयल) को 35 करोड़ 23 लाख रुपये कैश मिले. बता दें कि छापेमारी के दौरान नोट गिनने के लिए करीब 5 मशीनें मंगाई गई थीं, जिसमें से एक खराब भी हो गई थी.
गौरतलब है कि आलमगीर के निजी सचिव के नौकर का वेतन महज 15 हजार रुपए है. ऐसे में यह सवाल उठ रहा है कि आखिर एक 15 हजार की नौकरी करने वाले शख्स के पास इतने नोट कहां से आए? नोटों के जखीरे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसे शेयर करने वाले कई लोग यही सवाल उठा रहे हैं कि जब नौकर के यहां 25-30 करोड़ के नोट मिल रहे हैं तो उसके मालिक नोटों के कितने बड़े पहाड़ पर बैठे होंगे?
हालांकि, सोमवार दोपहर मंत्री आलमगीर आलम से जब पत्रकारों ने इस रकम के बारे में पूछा तो उनके पास भी कोई ठोस जवाब नहीं था. उन्होंने कहा, “हम भी टीवी पर खबर देख रहे हैं। ईडी की जांच चल रही है और इसपर कोई टिप्पणी नहीं कर पाऊंगा.” इधर, राजधानी रांची के डोरंडा में राजू सिंह के आवास पर ईडी की छापेमारी मंगलवार को भी जारी रही. ईडी की टीम 4 अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी की है.
FIRST PUBLISHED : May 7, 2024, 13:46 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed