मोहम्मद जुबैर ने अब सुप्रीम कोर्ट में दायर की याचिका यूपी पुलिस के FIR को दी है चुनौती
मोहम्मद जुबैर ने अब सुप्रीम कोर्ट में दायर की याचिका यूपी पुलिस के FIR को दी है चुनौती
mohammed zubair file petion in Supreme court: ऑल्ट न्यूज के सह संस्थापर मोहम्मद जुबैर ने यूपी सरकार द्वारा दायर 7 FIR को चुनौती देने के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. इसके अलावा याचिका में मोहम्मद जुबैर ने अपने खिलाफ जांच के लिए गठित SIT की संवैधानिकता को भी चुनोती दी है.
हाइलाइट्सयाचिका में मोहम्मद जुबैर ने अपने खिलाफ जांच के लिए गठित SIT की संवैधानिकता को भी चुनोती दी है मोहम्मद जुबैर ने उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा दर्ज उनके खिलाफ 7 FIR को रद्द करने की मांग की है
नई दिल्ली. ऑल्ट न्यूज के सह संस्थापर मोहम्मद जुबैर ने सुप्रीम कोर्ट में एक और याचिका दायर की है. इस याचिका में मोहम्मद जुबैर ने उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा दर्ज उनके खिलाफ 7 FIR को रद्द करने की मांग की है. इसके अलावा याचिका में मोहम्मद जुबैर ने अपने खिलाफ जांच के लिए गठित SIT की संवैधानिकता को भी चुनोती दी है. मोहम्द जुबैर पर नूपुर शर्मा की कथिथ टिप्पणी के बाद हिंसा भड़काने का आरोप है और इस मामले में उनके खिलाफ कई केस दर्ज है.
14 दिन की न्यायिक हिरासत में जुबैर
इधर एक मामले में मोहम्मद जुबैर को हाथरस कोर्ट ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. जुबैर को आज यानी गुरुवार को भारी सुरक्षा बलों की मौजूदगी में हाथरस कोर्ट में पेश किया गया, जहां कोर्ट ने 27 जुलाई तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया. मोहम्मद जुबैर के खिलाफ जिले के दो अलग-अलग थानों में मामले दर्ज हैं. जुबैर फिलहाल तिहाड़ जेल दिल्ली में है और इस प्रकरण की जांच एसआइटी कर रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Supreme CourtFIRST PUBLISHED : July 14, 2022, 16:12 IST