ईस्ट या वेस्ट दिल्ली Airport है बेस्ट इंटरनेशनल पैसेंजर्स को खूब भा रहा IGIA
IGI Airport as Transit Hub: दिल्ली का इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट इंटरनेशनल ट्रांजिट पैसेंजर्स के लिए पहली पसंद बन गया है. बीते एक साल में ट्रांजिट पैसेंजर्स की संख्या में करीब 34 फीसदी का इजाफा हुआ है. आने वाले दिनों में दिल्ली से जापान, चीन, यूके, थाईलैंड सहित कई इंटरनेशनल रूट्स पर फ्लाइट्स शुरू की जा रही हैं.