केरल में सियासी भूचाल एक्टर से नेता बने मुकेश पर दुष्कर्म का मामला दर्ज

एम. मुकेश मलयालम फिल्मों के जाने माने एक्टर होने के साथ-साथ सत्तारूढ़ मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के विधायक भी है. पुलिस ने एक्ट्रेस की शिकायत की आधार पर बुधवार रात कोच्चि शहर के मरदु पुलिस थाने में एक्टर के खिलाफ शिकायत दर्ज की है. जस्टिस हेमा कमिटी की रिपोर्ट में किए गए खुलासों के बाद कई डायरेक्टर्स और एक्टर्स पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगे हैं. हेमा कमिटी की रिपोर्ट के बाद मलयालम फिल्म जगत की किसी हाई प्रोफाइल हस्ती के खिलाफ ये तीसरी एफआईआर है.

केरल में सियासी भूचाल एक्टर से नेता बने मुकेश पर दुष्कर्म का मामला दर्ज
नई दिल्ली. मलयालम इंडस्ट्री में जस्टिस हेमा कमिटी रिपोर्ट के बाद से #Meetoo पर एक्ट्रेसेस खुलकर अपनी बात को रख रही हैं. जस्टिस हेमा कमिटी रिपोर्ट के बाद इस मामले पर तीसरी एफआईआर हो गई है. मलयालम फिल्मों के जाने माने अभिनेता और सत्तारूढ़ मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के विधायक एम. मुकेश के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने गुरुवार (29 अगस्त) सुबह ये जानकारी दी. एम. मुकेश पर एक एक्ट्रेस ने आरोप लगाया है कि एक्टर ने कई साल पहले उसका यौन उत्पीड़न किया था. एक्ट्रेस की शिकायत के बाद एक्टर से नेता बने एम. मुकेश पर केस दर्ज किया गया है. एम. मुकेश मलयालम फिल्मों के जाने माने एक्टर होने के साथ-साथ सत्तारूढ़ मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के विधायक भी है. पुलिस ने एक्ट्रेस की शिकायत की आधार पर बुधवार रात कोच्चि शहर के मरदु पुलिस थाने में एक्टर के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 376 (बलात्कार) के तहत प्राथमिकी दर्ज की है. हाई प्रोफाइल हस्ती के खिलाफ तीसरी एफआईआर जस्टिस हेमा कमिटी की रिपोर्ट में किए गए खुलासों के बाद कई डायरेक्टर्स और एक्टर्स पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगे हैं. हेमा कमिटी की रिपोर्ट के बाद मलयालम फिल्म जगत की किसी हाई प्रोफाइल हस्ती के खिलाफ ये तीसरी एफआईआर है. मामले की जानकारी देते हुए एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह मामला भारतीय दंड संहिता के तहत इसलिए दर्ज किया गया है, क्योंकि अपराध भारतीय न्याय संहिता के लागू होने से पहले हुआ था. पहले इन दो मामलों पर दर्ज हो चुके हैं केस इससे पहले, तिरुवनंतपुरम म्यूजियम पुलिस ने 8 साल पहले एक होटल में एक एक्ट्रेस से बलात्कार के आरोप में एक्ट्रेस सिद्दीकी के खिलाफ केस दर्ज किया था. इससे पहले भारतीय दंड संहिता की धारा 354 (महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने के इरादे से उस पर हमला करना या आपराधिक बल प्रयोग) के तहत निर्देशक रंजीत के खिलाफ पश्चिम बंगाल की एक एक्ट्रेस की शिकायत पर दर्ज किया गया था. यह शिकायत 2009 की एक घटना के संबंध में की गई है. Tags: Entertainment news., South cinemaFIRST PUBLISHED : August 29, 2024, 10:15 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed