जब दुनिया का सिनेमा उतरेगा जोधपुर में RIFF 2026 में होगी अंतरराष्ट्रीय मेहमानों की भव्य मौजूदगी

RIFF 2026: सूर्यनगरी जोधपुर एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय सिनेमा के मंच पर चमकने को तैयार है. राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (RIFF) 2026 में दुनिया भर से फिल्मकार, कलाकार और सिनेप्रेमी जोधपुर पहुंचेंगे. अमेरिका, यूके, फ्रांस, जर्मनी, इटली, सिंगापुर और वेनेज़ुएला समेत 9 देशों की 78 फिल्मों की मौजूदगी इस आयोजन को खास बनाती है. अभिनेता रजित कपूर जैसे प्रतिष्ठित मेहमानों की भागीदारी और पोलिश सिनेमा की विशेष स्क्रीनिंग्स फेस्टिवल का आकर्षण रहेंगी. RIFF 2026 न सिर्फ सिनेमा बल्कि जोधपुर की कला, संस्कृति और पर्यटन को भी वैश्विक पहचान दिलाएगा.

जब दुनिया का सिनेमा उतरेगा जोधपुर में RIFF 2026 में होगी अंतरराष्ट्रीय मेहमानों की भव्य मौजूदगी