हिमाचल-उत्तराखंड में होती है बर्फबारी फिर दिल्ली-NCR में क्यों नहीं गरती बर्फ क्या कभी गिरी भी
Why No Snofall in Delhi: हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड दिल्ली से बहुत दूर नहीं हैं. बावजूद इसके वहां खूब बर्फबारी होती है. मगर दिल्लीवाले कभी बर्फ नहीं देख पाते. उन्हें बर्फबारी के लिए पहाड़ी राज्यों में जाना होता है. अब सवाल है कि आखिर दिल्ली में बर्फबारी क्यों नहीं होती? चलिए जानते हैं असल कारण.