यूट्यूबर ध्रुव राठी को समन जारी सुनवाई के लिए इस दिन नहीं आए तो

Dhruv Rathi News: मशहूर यूट्यूबर ध्रुव राठी की दिक्कतें बढ़ती हुई लग रही हैं. उन्हें दिल्ली की एक अदालत ने समन जारी कर पेश होने के लिए कहा है. ध्रुव राठी पर मानहानी का केस दर्ज है. भाजपा नेता सुरेश...

यूट्यूबर ध्रुव राठी को समन जारी सुनवाई के लिए इस दिन नहीं आए तो
हाइलाइट्स मशहूर यूट्यूबर ध्रुव राठी की दिक्कतें बढ़ती हुई लग रही हैं ध्रुव राठी पर मानहानि का केस दर्ज किया गया है ध्रुव राठी से 20 लाख रुपये का हर्जाना भी मांगा है नई दिल्ली: मशहूर यूट्यूबर ध्रुव राठी की दिक्कतें बढ़ती हुई लग रही हैं. उन्हें दिल्ली की एक अदालत ने समन जारी कर पेश होने के लिए कहा है. ध्रुव राठी पर मानहानी का केस दर्ज है. भाजपा नेता सुरेश करमशी नखुआ ने उनके खिलाफ कथित तौर पर उन्हें हिंसक और अपमानजनक ट्रोल कहने के लिए मानहानि का मुकदमा दायर किया है. लाइव लॉ की रिपोर्ट के अनुसार, नखुआ ने साइबर स्पेस पर उनके साथ हुई मानहानि के लिए ध्रुव राठी पर मुकदमा किया है. ध्रुव राठी से 20 लाख रुपये का हर्जाना भी मांगा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस मामले पर सुनवाई 6 अगस्त को होनी है. बार एंड बेंच की रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली की साकेत कोर्ट ने 19 जुलाई को ध्रुव राठी को समन जारी किया है. यह समन उस घटना के बाद आया है जब महाराष्ट्र नोडल साइबर पुलिस ने उनके खिलाफ एक पैरोडी अकाउंट से किए गए ट्वीट के मामले में मामला दर्ज किया है. यह मामला लोकसभा स्‍पीकर ओम बिरला की बेटी के संबंध में गलत जानकारी फैलाने के मामले में हुआ. ध्रुव राठी: महाराष्‍ट्र पुलिस ने दर्ज की FIR… लोकसभा स्‍पीकर ओम बिरला की बेटी से जुड़ा है मामला महाराष्‍ट्र साइबर विभाग के मुताबिक, उस एक्स हैंडल ने सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म एक्स पर दावा किया गया था कि ओम बिरला की बेटी ने बिना परीक्षा दिए ही UPSC का एग्जाम क्लियर किया. वैसे अकाउंट के बायो में लिखा है कि यह एक प्रशंसक और पैरोडी अकाउंट है और इसका राठी के के मूल अकाउंट से कोई लेना देना नहीं है. Tags: Lok Sabha Speaker, Maharashtra News, Mumbai News, Om BirlaFIRST PUBLISHED : July 24, 2024, 15:23 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed