एक ऐलीवेटेड कॉरिडोर से हिट हुआ ये इलाका झटके में 88% महंगे हो गए घर अब दुबई की कंपनी भी बेच रही फ्लैट
एनसीआर के टॉप 5 इलाकों में से एक गुरुग्राम का यह इलाका एक ऐलीवेटेड कॉरिडोर की वजह से प्रॉपर्टी में हिट हो गया है. यहां भारत की रियल एस्टेट कंपनियां ही नहीं बल्कि दुबई की कंपनी एमार सहित तमाम बड़े रियल एस्टेट डेवलपर्स यहां फ्लैट बेच रहे हैं. 88 प्रतिशत प्रॉपर्टी मूल्य वृद्धि और बेहतर कनेक्टिविटी ने सोहना को गुरुग्राम का प्रमुख रेजिडेंशियल हब बना दिया है.