टैक्‍सपेयर खुश हुआ! ₹12 लाख सालाना कमाई पर NO Income Tax

No Income Tax on 12 Lakh Income : केंद्रीय वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2025-26 पेश करते हुए इस बार टैक्‍सपेयर्स को बहुत खुश कर दिया है. उन्‍होंने ऐलान किया है कि सालाना 12 लाख रुपये तक की आय वालों को कोई कर नहीं देना होगा. नई कर व्यवस्था में 12 लाख रुपये तक की वार्षिक आय पर कोई कर नहीं लगेगा. सालाना 18 लाख रुपये की आय वाले व्यक्ति को कर में 70,000 रुपये का फायदा होगा. आरबीआई की उदारीकृत धन प्रेषण योजना (एलआरएस) के तहत स्रोत पर कर कटौती की सीमा सात लाख रुपये से बढ़ाकर 10 लाख रुपये की जाएगी.

टैक्‍सपेयर खुश हुआ! ₹12 लाख सालाना कमाई पर NO Income Tax